लखनऊ - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव, नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव तथा प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने गणतन्त्र दिवस पर देश-प्रदेशवासियों को बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।
यादव ने कहा कि भारत के संविधान ने देश के सभी नागरिको के अधिकारों के संरक्षण तथा विकास में उसकी भागीदारी रेखांकित की है। 60 वर्षो में अभी भी समाज में अल्पसंख्यको, गरीबों, पिछड़ों, दलितों तथा किसानों की हालत में अपेक्षित सुधार नहीं आया है। आज भी मंहगाई, भ्रष्टाचार एवं कुशासन से जन सामान्य त्रस्त है।गां धी जी ने स्वराज्य और ग्रामराज्य का जो सपना देखा था, आज भी वह अधूरा है। उसे साकार करने के लिए समाजवादी पार्टी संकल्पित है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने गाजीपुर जनपद के समाजवादी नेता श्री रामनाथ यादव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि वे पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता थे। तीन बार जनपद गाजीपुर के बाराचौर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख रहे, उनके निधन से पार्टी को भारी क्षति हुई है।
श्री यादव ने शोक सन्त्रप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की है। समाजवादी पार्टी की ओर से प्रदेश महामन्त्री श्री ओमप्रकाश उनकी अन्तेश्टि में शामिल होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com