5 मार्च। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान डिप्टी एस0पी0 के गाँव नूनखार देवरिया पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की तथा परिजनों को सांत्वना देते हुये कहा कि डिप्टी एस0पी0 जियाउल हक की यह कुर्बानी बेकार नहीं जायेगी क्योंकि वह प्रदेष के निष्पक्ष, ईमानदार, कतव्र्यनिष्ठ अधिकारी थे। प्रदेष की जनता इस कुर्बानी को सदियों तक नहीं भूलेगी।
श्री चैहान ने सभी राजनैतिक पार्टी के मुखियों का आव्हान करते हुये कहा कि श्री जियाउल हक को अगर सच्ची श्रंद्धाजलि देनी है तो सभी पार्टी के मुखिया यह संकल्प लें कि अपराधियों, गुण्डों, माफियाओं को न तो महिमा मण्डित करेंगे और न ही उन्हें भविष्य में टिकट देंगे वरना उत्तर प्रदेष में माफियाओं, गुण्डों, अपराधियों का राज कायम हो जायेगा जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ेगा। सपा और बसपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं इनमे अपराधियों और माफियाओं का वर्चस्व कायम हो चुका है। इन दोनो पार्टी के मुखिया को एक दूसरे पर कीचड़ उछालने के पहले अपने गिरेबान में झांककर देखें।
श्री चैहान ने आगे बताया कि राष्ट्रीय लोकदल प्रदेष की जनता को लामबंद करके गुण्डा, माफियाओं और अपराधियों को राजनीति से बाहर करने का रास्ता दिखायेगा तथा प्रदेष को गुण्डाराज से मुक्त कराने का काम करेगा। उन्होंने सरकार को घेरते हुये कहा कि तत्काल प्रभाव से घटना स्थल से भागे पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफ0आई0आर0 करके सख्त से सख्त कार्यवाही करें तभी जनता में पुलिस का इकबाल कायम हो सकेगा।
श्री चैहान ने चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा कि अभी तक नामजद अभियुक्त सड़क पर खुलेआम घूम रहे हैं सरकार उनकी गिरफ्तारी करने में हीलाहवाली कर रही है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुये कहा कि उनकी पत्नी को तत्काल प्रभाव से सुरक्षा मुहैया करायी जाये क्योंकि उनकी पत्नी ने राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष से सुरक्षा को लेकर चिन्ता व्यक्त की। उनकी पत्नी ने खुलासा करते हुयें बताया कि अभी कुछ समय पूर्व ही डिप्टी एस0पी0 जियाउल हक के खिलाफ साजिष के तहत उनके ड्राइवर व गनर को हटाया गया था इससे प्रमाणित होता है कि उनके खिलाफ सोची समझी साजिष को अंजाम दिया गया तथा उनके सरकारी बंगले के सामान को भी साजिष के तहत गायब किया जा सकता है। डिप्टी एस0पी0 ने अपनी पत्नी से जिक्र किया था कि मेरे ऊपर दबाव पड़ रहा है कि आप दरबार में हाजिरी नहीं लगा रहे है तथा दरबार के खिलाफ काम कर रहे हैं।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष प्रवक्ता प्रो0 के0के0 त्रिपाठी ने बताया कि डिप्टी एस0पी0 के घर पर प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान के साथ राकेष कुमार सिंह मुन्ना, इं0 संतोष कुमार मिश्र, रजनीकांत मिश्र, सुनील शास्त्री, भोला सिंह कुषवाहा, रमेष संैथवार, वासुदेव यादव, विवेकानंद पाण्डेय, ने सम्मिलित होकर करके उन्हें भावभीनी श्रंद्धाजलि दी तथा उनके परिवार को इस दुःखद घटना को सहने के लिए ईष्वर से प्रार्थना की। प्रवक्ता प्रो0 के0के0 त्रिपाठी व वसीम हैदर ने भी डिप्टी एस0पी0 को भावभीनी श्रंद्धाजलि दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com