दिनांक-05.03.2013
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी ने अपने विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र 2012 में खेलकूद और खिलाडि़यों को प्रोत्साहन तथा सम्मान देने का वायदा किया था। इस वायदे को निभाने की दिशा में मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने सराहनीय पहल की है। वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए प्रदेश के बजट में 177 करोड़ रूपए की व्यवस्था खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग के लिए की गई है। उम्मीद है कि इससे विभिन्न खेलों की टीमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रदेश का नाम ऊॅचा करने में समर्थ होगी।
खेलकूद का मानव जीवन के स्वस्थ विकास और नौजवानों की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देने में महत्वपूर्ण योगदान है। अनुसूचित जाति एवं जनजातियों के लिए जनपद सोनभद्र में विशिष्ट स्टेडियम, बालक एवं बालिका डोरमेट्री एवं आवासों का निर्माण किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2012-13 में विशिष्ट स्टेडियम के निर्माण हेतु अनुमोदित लागत के सापेक्ष अवशेष धनराशि रूपया 37Û52 लाख की वित्तीय स्वीकृति दी गई है।
प्रदेश में 17 जनपदो में 16 खेलों के लिए कुल 35 आवासीय छात्रावास स्थापित है जिनमें 110 बालिकाएं एवं 630 बालको कुल 740 प्रशिक्षणार्थियों हेतु प्रशिक्षण की व्यवस्था है। इनको खेल के साथ शिक्षा की भी सुविधा प्राप्त है। इसके लिए स्थानीय विद्यालयों में उन्हें प्रवेश दिलाया जाता है। प्रशिक्षण के दौरान रूपए 56450 प्रतिवर्ष प्रति प्रशिक्षणार्थी की दर से खेल सामग्री, किट, शिक्षा, चिकित्सा, आहार, फर्नीचर व प्रतियोगिता में आने वाले व्ययों को वहन करने हेतु खर्च होता है। झाॅसी में एस्ट्रोटर्फ का निर्माण कराया जाएगा। इटावा में एस्ट्रोटर्फ हाकी मैदान एवं जिम्नेजियम हाल का निर्माण कराया जाएगा। आगरा में एयरो स्पोटर््स प्रारम्भ कराए जाएगें। अलीगढ़ में राष्ट्रीय स्तर की स्पोर्टर््स यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी।
राज्य के भूतपूर्व खिलाडि़यों, जिनके द्वारा विशेष उपलब्धि हासिल की गई है अथवा खेल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान किया है, के सम्मानजनक जीवनयापन के लिए पेंशन की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की गई है। इसके अतिरिक्त उन्हें आकस्मिक सहायता भी दी जाती है। इस सबके अतिरिक्त समाजवादी पार्टी की सरकार ने उत्तर प्रदेश स्पोटर््स मैन वेलफेयर ट्रस्ट की स्थापना भी की है जिससे खिलाडि़यों तथा उनके आश्रितो को आवश्यकता पड़ने पर उपचार, आश्रितों के विवाह आदि के अवसर पर आर्थिक सहायता दी जाएगी।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ओलंपिक पदक विजेता खिलाडि़यों को प्रोत्साहन हेतु स्वर्ण पदक विजेता को एक करोड़ रूपए, रजत पदक विजेता को 50 लाख रूपए तथा कांस्य पदक विजेता को 25 लाख रूपए दिए जाएगें।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा खेल एवं खेल से संबंधित क्रियाकलापो को बढ़ावा दिए जाने के लिए अनुदान दिए जाने की एक नई योजना प्रारम्भ की जा रही है जिसके लिए 5 करोड़ रूपए की बजट में व्यवस्था की जानी हैं। मुख्यमंत्री जी के खेल कूद में रूचि लेने से प्रदेश की युवा शक्ति को नया बल मिलेगा और प्रदेश का वातावरण भी खुशहाल बनेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com