लखनऊ - समाजपार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने सभी जिला एवं महानगर अध्यक्षों से दिनांक- 01 फरवरी, 2010 को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य श्री जनेश्वर मिश्र के निधन पर शोक सभाएं करके उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए निर्देशित किया है।
श्री यादव ने कहा कि श्री जनेश्वर मिश्र का दिनांक 22 जनवरी, 2010 को इलाहाबाद में निधन हो गया। समाजवादी आन्दोलन और समाजवादी पार्टी के वे स्तम्भ थे। वे छोटे लोहिया के नाम से लोकप्रिय थे। प्रारम्भ से ही वे श्री मुलायम सिंह यादव के साथ रहे और अपनी मृत्यु से पूर्व 19 जनवरी, 2010 के आन्दोलन में भी इलाहाबाद में उन्होंने अगुवाई की थी। समाजवादी नेता डा0 राममनोहर लोहिया से अनुप्रणित हो वे छात्र जीवन से ही संघर्षशील रहे। तबसे उनके हर आन्दोलन में वे बढ़चढ कर भाग लेते रहे थे। गरीबों, नौजवानों की लड़ाई वे आजीवन लड़ते रहे। उनके निधन से समाजवादी पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। वे हम सब के प्रेरणास्रोत थे।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी जनपदों में श्रद्धाजंलि अर्पित करने हेतु आयोजित शोकसभाओं में स्व0 मिश्र के समाजवादी आन्दोलन में योगदान पर भी चर्चा हो। दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना के साथ मौन रहकर उनके प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com