उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने जनपद प्रतापगढ़ के कुण्डा में पुलिस क्षेत्राधिकारी की निर्मम हत्या पर गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होने इस दुःखद घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार में आम जनता को सुरक्षा देने वाले अब खुद भी सुरक्षित नहीं हैं। कल प्रतापगढ़ के कुण्डा में हुई हत्या ने यह साबित भी कर दिया है कि सरकार का शासन और प्रशासन पर नियंत्रण पूरी तरह खत्म हो चुका है, आम जनता भयभीत है और प्रदेश में जंगलराज कायम हो गया है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद ने कहा कि प्रदेश में सक्रिय अराजक तत्व बेखौफ होकर जघन्य घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और प्रशासन देखता रह जाता है क्योंकि ज्यादातर अराजक तत्व सत्तापक्ष के संरक्षण में वारदातें कर रहे हैं। उन्होने कहा कि सरकारें इकबाल से चला करती हैं और प्रदेश में समाजवादी पार्टी सरकार का इकबाल पूरी तरह समाप्त हो चुका है।
उन्होने कहा कि प्रदेश का यह दुर्भाग्य है कि सत्तारूढ़ दल के ही मंत्री, विधायक एवं नेतागण कानून व्यवस्था को ध्वस्त कर अपने मनमाने तरीके से जिलों-जिलों में गैर कानूनी कार्य कराना चाहते हैं। कल की घटना उसी की एक कड़ी है, जहां उसी जिले के एक कबीना मंत्री के अपने ही लोगों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद बेखौफ हमलावरों द्वारा आम जनता को सुरक्षा देने वाली पुलिस पर ही हमला कर सी0ओ0 की मौके पर निर्मम हत्या कर दी गयी।
डाॅ0 खत्री ने कहा कि इस घटना के पूर्व भी सत्तादल के नेताओं द्वारा कई जनपदों में कानून व्यवस्था को तार-तार किया गया है। जिससे न सिर्फ अधिकारियों का मनोबल टूटा है बल्कि सत्ताधारी दल के संरक्षणप्राप्त अराजकतत्व माफिया और गुण्डा तत्वों का मनोबल बढ़ा है। उन्होने कहा कि जिला गोण्डा में सीएमओ से मारपीट एवं अपहरण, बस्ती में विधायक द्वारा दलितों का घर जलाया जाना, लखनऊ में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त नेता द्वारा मीडिया कर्मी पर हमला, वर्तमान में जिला गोण्डा में ही अतिक्रमण केा न हटाने के लिए जिलाधिकारी को धमकाना, लखनऊ के एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान की शिक्षिका को सपा विधायक के बेटे द्वारा सरेआम थप्पड़ मारना और अपमानित करना, सरकार के नम्बर वन कबीना मंत्री द्वारा जिला रामपुर में रेल कर्मचारी को बंधक बनाकर मारने-पीटने जैसी तमाम घटनाओं ने अधिकारियों के मनोबल को तोड़ा है और सरकार ने इन घटनाओं में संलिप्त नेताओं को आखिरी दम तक बचाने का कार्य किया है।
डाॅ0 खत्री ने प्रदेश सरकार से प्रदेश में कानून व्यवस्था को धता बताते हुए हो रहीं ताबड़तोड़ जघन्य घटनाओं पर तुरन्त अंकुश लगाये जाने एवं कुण्डा की घटना की न्यायिक जांच कराये जाने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com