भारतीय जनता पार्टी ने बिजली आपूर्ति पर आने वाले संकट के बादल पर प्रदेश सरकार को समय रहते चेताया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने सपा सरकार पर आरोप लगाया कि यदि समय रहते बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की गई तो प्रदेश गहरे ऊर्जा संकट में फँस सकता है। डा0 मिश्र ने बताया कि एन0टी0पी0सी0 तथा पी0जी0सी0आई0एल0 द्वारा बिजली आपूर्ति रोकने का नोटिस दिया जाना प्रदेश के भविष्य में गम्भीर बिजली संकट का संकेत है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मिश्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सपा सरकार ने लगभग एक वर्ष के दौरान बिजली व्यवस्था सुधारने के कोई गम्भीर प्रयास नहीं किये। आगामी गर्मी के मौसम में बिजली की माँग में जबर्दश्त वृद्धि को देखते हुए सरकार के प्रयास शून्य हैं। बिजली की आपूर्ति कुछ वी0आई0पी0 जिलों को छोड़कर शेष जिलों में ठप हो जाने का खतरा है। सपा सरकार का यह सौतेलापन भविष्य में कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बन सकता है।
डा0 मिश्र ने कहा कि बिजली के उत्पादन से लेकर वितरण तक की दीर्घकालिक रणनीति प्रदेश के विकास के लिए आवश्यक है। सपा सरकार लोक लुभावने वादे कर प्रदेश के विकास का झुनझुना जनता को थमाना चाहती है। उत्तर प्रदेश बसपा और सपा के कुशासन के कारण पहले ही विकास में पिछड़ रहा है उस पर यह सरकारी कुप्रबन्धन प्रदेश की सबसे बड़ी समस्या बन गई है। डा0 मिश्र ने सरकार को चेताया कि प्रदेश के मूलभूत ढाँचे पर गम्भीरता पूर्वक दीर्घकालीन रणनीति तैयार करें, अन्यथा हालात बद से बदतर होते जायेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com