उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि (बी0आर0जी0एफ0) योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष की अवशेष धनराशि 578.45 करोड़ रूपये शीध्र अवमुक्त करने हेतु प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह को पत्र लिखा है।
यह जानकारी आज यहाॅं पंचायती राज मंत्री श्री बलराम यादव ने दी है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रदेश के 35 जनपदो में बी0आर0जी0एफ0 योजना संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि योजना के तहत भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2012-13 के लिए कुल 667.19 करोड़ रुपये की धनराशि अनुमन्य की गयी थी जिसके सापेक्ष अब तक मात्र 88.74 करोड़ रूपये अवमुक्त की गयी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि चालू वित्ती वर्ष के समाप्ति में बहुत कम समय रह गया है। इस योजना के तहत 578.45 करोड़ रूपये अभी तक अवमुक्त नहीं किया गया है, जिससे प्रदेश के पिछड़े क्षेत्रों का विकास अवरूद्ध हो रहा है।
श्री यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में लिखा है कि वर्ष 2011-12 के अंतिम त्रैमास में प्रदेश में विधान सभा सामन्य निर्वाचन तथा वर्ष 2012-13 में नयी सरकार के गठन के बाद योजनान्र्तगत विभिन्न स्तरों से प्राप्त शिकायतों के फलस्वरूप करायी गयी प्रारम्भिक जांचों में अनियमितता पाई गयी। प्रदेश सरकार द्वारा बी0आर0जी0एफ0 योजना के अन्तर्गत प्रारम्भ से कराये गये निर्माण कार्यों की आर्थिक अपराध शाखा से करायी जा रही जांच के कारण निर्माण कार्य प्रभावित हुए
हैं। साथ ही भुगतान पर रोक लगा दिये जाने के कारण धनराशि भी अवरूद्ध हो गयी है, जिसकी वजह से लगभग रू0 417.00 करोड़ की धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र भारत सरकार को भेजा जाना संभव नहीं हो पा रहा है। उल्लेखनीय है कि योजनान्तर्गत प्रारम्भ से वर्ष 2011-12 तक प्राप्त कुल धनराशि के सपोक्ष 81 प्रतिशत धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र, भारत सरकार को उपलब्ध कराया जा चुका है। जनपदों में व्यय हेतु लगभग 19 प्रतिशत धनराशि अवशेष रहने के कारण वर्तमान वर्ष में भारत सरकार द्वारा धनराशि अवमुक्त नहीं की जा रही है, जिसका प्रतिकूल प्रभाव प्रदेश के पिछड़े क्षेत्रों के विकास पर पड़ना स्वाभाविक है।
मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में राज्य की इन विशेष परिस्थतिथि को संज्ञान में लेते हुए चालू वित्तीय वर्ष में योजना के तहत वार्षिक कार्य योजनाओं की सापेक्ष अनुमन्य समस्त धनराशि तत्काल अवमुक्त करने का अनुरोध किया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com