जनपद में मंहगाई की मार झेल रहे सीधे साधे उपभोक्ताओ के साथ अमेठी गैस सर्विस द्वारा तौल में कम भरे हुए गैस सिलेन्डरो को खुलेआम आपूर्रि्त करके उपभोक्ताओं के जेब पर डाका डालने का कार्य हो रहा है । निराला नगर के कुछ उपभोक्ताओं ने बताया कि अमेठी गैस के हाकरो द्वारा तौल मे कम गैंस सप्लाई करना एवं उपभोक्ताओं से २० रु० से लेकर ५० रु० तक डिलवरी चार्ज वसूलना इनका लक्ष्य बन चुका है । जिससे जनपद के समस्त उपभोक्ता त्रस्त्र हो चुके है ।
जब कि नियम यह कहता है कि इन गैस डिलेवरी मैन को तौल का कांटा और छपे गैस मूल्य की कीमत से अधिक नही लेना चाहिए उसमें डिलेवरी चार्ज जुडा होता है परन्तु इन गैंस एजेन्सियों की शह पर गैस हाकर उपभोक्ताओं से जबरन अधिक पैसा लिए बिना घर से नही जाते और यदि किसी उपभोक्ता ने शिकायत की बात उससे की तो वह गैस हाकर धमकी देता है कि दुबारा गैस नही लाउंगा जाकर एजेन्सी के चक्कर लगाना । इस बावज जब उपभोक्ता ने अमेठी गैस एजेन्सी से सम्पर्क साधना चाहा तो एजेन्सी मालिक का मोबाइल स्विच आफ मिला लैंड लाइन फोन नही उठा ।
परेशान होकर उपभोक्ता ने एक दूसरे नं० पर बात की परन्तु उस कर्मचारी द्वारा संतोष जनक जबाब न प्राप्त होने पर उपभोक्ता ने जिला पूर्रि्त अधिकारी वी०के० श्रीवास्तव से सम्पर्क साधा वह उस समय हाईकोर्ट मे थे और उन्होने कहा एक शिकायती पत्र आफिस मे दे दीजिए और एक शिकायती पत्र कांटा बाट माप अधिकारी को देकर अवगत करा दीजिए । जिस पर उचित कार्यवाही की जा सके ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com