अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के विचारो तथा कार्यो को आत्मसात करके ही आज की नौजवान पीडी राष्ट्रनिर्माण की दिशा मे क्रान्तिकारी परिवर्तन कर सकती। भ्रष्टाचार शोषण मुक्त समाजवादी समाज की सरंचना के लिए आजाद के दिखाए मार्ग पर चलना होगा यह विचार उ0प्र0 सरकार के राज्यमंत्री/गन्ना शोघ परिषद के उपाघ्यक्ष और अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा के राष्टीय अघ्यक्ष डा0 के0सी पाण्डेय ने व्यकत किये।राज्यमं़़़त्री ब्राम्मण महाशभा द्रारा 141 न्यु0बी ब्लाक दारूलशफा स्थित महाशभा कार्यालय आजाद के सहादत दिवस पर आयोजीत सभा को सम्बोघित कर रहे थे
डा0पाण्डेय ने कहा कि आजाद के विचार आज भी उतनंे ही प्रासंगिक है लेकिन के्रन्द्र की कांग्रेश सरकार ने विचार आजाद सहित सरदार भगत सिंह राज गुरू सुखदेव पटेल मदन मोहन मालवीय जैसे क्रान्तीकारीयो की उपेक्षा किया है और केवल राजनीतक लाभ के आघार पर र्काय कर रही है राज्यमं़त्री ने आजाद जी क चित्रे मालार्पण कर अमर शहीद के चरणो पर श्र्द्वा सुमन समर्पित किया इस अवसर पर आयोजित क्रार्यक्रम की अघ्यक्ष प्रदेश पंडीत राजेश्वर तिवारी तथा संचालन र्कायकारी प्रदेश अघ्यक्ष प0राम शब्द मिश्रा ने किया। कार्यकारी राष्ट्रीय अघ्यक्ष राजेन्द्र पाडेय राष्ट्रीय महामंत्री प0आर के मिश्रा प्रदेश महामंत्री कृष्ण मोहन शुक्ला प्रदेश महिला प्रभारी सुश्री वन्दना चतुर्वेदी प्रदेश सचिव प0धनश्याम शर्मा शाहजहापुर के जिलाघ्यक्ष आनन्द कुमार मिश्रा बनारस से अमित मिश्रा एस0के0शुक्ला आदि ने सम्बोधित किया
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com