सुलतानपुर कार्यालय
लम्भुआ सुलतानपुर २८ फरवरी । दैनिक समाचार पत्र के छायाकार की पुलिस द्वारा की गई पिटाई के विरोध मे भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के पत्रकारो ने तहसील स्तर पर पुलिस द्वारा छायाकार की पिटाई की निन्दा करते हुए ज्ञापन सौपा । लम्भुआ मे सर्वदेव तिवारी की अगुवाई में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति मे तहसीलदार लम्भुआ को सौपा तथा न्यायिक कार्यवाही की मांग की ।
एस०पी० कार्यालय परिसर मे फरियादियों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करते समय घटना की फोटो ले रहे छायाकार राज बहादुर यादव की पुलिस कर्मियों ने सी०ओ०सिटी की मौजूदगी मे पिटाई से क्षुब्ध लम्भुआ तहसील के समस्त पत्रकारो ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी लम्भुआ की अनुपस्थिति में तहसीलदार संजय कुमार को सौपा और पुलिस के विरुद्ध न्यायपूर्ण कार्यवाही की मांग की ।
इस अवसर पर पत्रकार विकास श्रीवास्तव, राजेश पाठक, विनोद पाण्डेय, सर्वदेव तिवारी, मनोज शर्मा, ओम प्रकाश, अखिलेश बरनवाल, देवेन्द्र दूबे, सुरेश प्रताप सिंह, चित्रसेन सिंह,वाजीद खान तथा भाजपा के क्षेत्रीय नेता रवीन्द्र सिंह उपस्थित रहे तथा घटना की घोर निन्दा की तथा रवीन्द्र सिंह ने छायाकार पर हुए हमले की निन्दा करते हुए वर्तमान सरकार की कार्यशैली पर खेद व्यक्त किया ।
वही दूसरी ओर तहसील जयसिंहपुर मे संजय सिह व सुशांत तिवारी की अगुवाई मे बाबूराम यादव, राकेश उपाध्याय, अरुण दूबे, अरुण उपाध्याय, ओम प्रकाश वर्मा, पवन मिश्र, नवनीत मिश्र, रोहित पाठक, भूपेन्द्र सिंह, शशीकांति दूबे व ब्लाक धनपतगंज, कुडवार समेत सभी जगहो पर ग्रामीण अंचल के पत्रकारो ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर मुख्यमंत्री को न्यायिक जांच की मांग व दोषी पुलिस अधीक्षक सी०ओ० व कोतवाल के निलम्बन और स्थानान्तरण का ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से सौपा गया । तहसील जयसिंहपुर मे व लम्भुआ मे पत्रकारो ने घोषणा की है कि पुलिस अधिकारियों पर जब तक कार्यवाही नही होती प्रशासन की सभी खबरो एवं कार्यव्रहृमो का पूर्णतया बहिस्कार किया जायेगा और प्रत्येक थाने व पुलिस द्वारा जनता के हो रहे बर्ताव की खबरे प्रमुखता से सभी समाचार पत्रो मे छापी जायेगी । जिससे सरकार मे और शासन मे बैठे लोगो को इन पुलिस कर्मियों की हैवानियत की जानकारी व हकीकत का पता चल सके ।
हैरत है कि जिले मे आये डी०आई०जी० ने समीक्षा के दौरान न तो पत्रकारो न ही प्रदर्शनकारियों से पक्ष जानने की कोशिश की न ही जनपद के किसी जनप्रतिनिधि से ही मिले इससे पूरा जिला क्षोभ व्यक्त कर रहा है । वही घटना को बीते तीन दिन होने को है मगर अभी तक उ०प्र० सरकार ने कोई ठोस कार्यवाही नही की जिससे मीडिया कर्मियों मे रोष बढता जा रहा है । इसी का नतीजा है कि जनपद की पुलिस अब पूरी तरह जन विरोधी हो चुकी है और आये दिन फरियादियों और निर्र्दोषो पर जुल्म ढा रही है और सदन चल रहा है फिर भी जिले का पुलिस प्रशासन सरकार के हकूफ को चुनौती दे रहा है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com