आजादी के महानायक एवं महान क्रान्तिकारी अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व मंत्री डाॅ0 अम्मार रिजवी की अध्यक्षता में मनायी गयी। कार्यक्रम की शुरूआत अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण से हुई। कार्यक्रम का संचालन पूर्व एमएलसी श्री हरीश बाजपेयी ने की।
इस मौके पर कंाग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, श्री विनोद मिश्र, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्री रमेश श्रीवास्तव, श्री विजय बहादुर, श्री अरशी रजा, श्री अवधेश सिंह, श्री ब्रजेन्द्र सिंह, श्री वीरेश्वर सिंह, श्री मेंहदी हसन, श्री बजरंगी सिंह बज्जू, सुश्री परवीन खान, श्री डी0आर0 सिंह आदि ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर श्री सिद्धार्थप्रिय श्रीवास्तव, श्री सुभाष श्रीवास्तव, श्री ब्रजेश गुप्ता‘चंचल’, श्री अयूब सिद्दीकी आदि कांग्रेसजन भी मौजूद रहे।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मारूफ खान ने बताया कि इस मौके पर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए पूर्व मंत्री डाॅ0 अम्मार रिजवी ने कहा कि कंागे्रसजनों को अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के जीवन, आदर्शों एवं मूल्यों से प्रेरणा लेते हुए देश की एकता, अखंडता की रक्षा करने एवं देश व प्रदेश के विकास में योगदान देने के लिए तत्पर रहना चाहिए। श्री रिजवी ने कहा कि चन्द्रशेखर आजाद ने हिन्दुस्तान की आजादी के लिए अपना सर्वस्व जीवन न्यौछावर कर दिया। उन्होने कांगे्रसजनों का आवाहन किया कि कुछ लोगों द्वारा समाज में जाति व धर्म के नाम जो विघटन पैदा करने की कोशिश की जा रही है उन ताकतों को पूरी ताकत के साथ नेस्तनाबूत करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com