रियांशा डिजाइनर स्टूडियो की लखनऊ शाखा का उद्घाटन, सहारा इण्डिया परिवार की वरिष्ठ सदस्य सुश्री रेनू प्रकाश ने किया
आवश्यकता आधारित अत्याधुनिक डिजाइनर महिला परिधानों की शानदार पेशकश
ऽ उत्तर प्रदेश की पहली शाखा का उद्घाटन लखनऊ मे ।
ऽ आवश्यकता उन्मुख डिजायनर महिला परिधान समाधानों के अन्तर्गत ब्राइडल एम्ब्रायडरी, बेसिक एम्ब्रायडरी, डिजाइनर एम्ब्रायडरी साडियों, लंहगा, दुपट्टा आदि की पेशकश।
ऽ आवश्यकता आधारित डिजायनर महिला परिधान समाधानों की सेवा प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश में विश्व स्तरीय फैशन डिजाइन सलाहारों की व्यवस्था।
ऽ उत्तर प्रदेश में आगामी वर्षों में और अधिक निवेश करने का लक्ष्य।
लखनऊ, 27 फरवरी, 2013ः रियांशा डिजाइनर स्टूडियो, नए जमाने की एक बेहतरीन निजी डिजायनर महिला परिधान उत्पपदक कम्पनी ने आज यहाँ लखनऊ, में अपने विश्व स्तरीय फैशन डिजाइनर स्टूडियो का उद्घाटन सहारा इण्डिया परिवार की वरिष्ठ सदस्य सुश्री रेनू प्रकाश ने किया। कम्पनी का यह स्टूडियो उत्तर प्रदेश का पहला स्टूडियो है ।
उत्तर प्रदेश के अलावा कम्पनी के थोक खरीदार भारत के पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु व उत्तर प्रदेश मे स्थित हैं । रियांशा डिजाइनर स्टूडियो का उद्देश्य लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश मे अत्याधुनिक डिजाइनर महिला परिधान समाधानों को प्रदान करना है जो ग्राहकों की वित्तीय आवश्यकताओं की गहरी तालमेल पर आधारित है कम्पनी का ध्यान ग्राहक का विश्वास प्राप्त करना है।
रियांशा डिजाइनर स्टूडियो के प्रबन्ध निदेशक श्री अनिल अरोरा नई शाखा जो द्वितीय तल, सहारा गंज माॅल में स्थित है के उद्घाटन के लिए उपस्थित थे। कम्पनी की योजनाओं के अन्तर्गत इस क्षेत्र में विश्व स्तरीय महिला डिजाइनर परिधान सलाहाकारों की एक टीम नियुक्त करेगी। इन सलाहारों द्वारा ग्राहक के लिए आवश्यकता उन्मुख डिजाइन समाधानों के अन्तर्गत ब्राइडल एम्ब्रायडरी, बेसिक एम्ब्रायडरी, डिजाइनर एम्ब्रायडरी साडियों, लंहगा, दुपट्टा आदि की पेशकश की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com