लखनऊ
भारतीय जनता पार्टी की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक नई दिल्ली में होगी। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि 1 मार्च को सायंकाल से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरु होगी, जबकि 2 मार्च को प्रातः राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरु होगी एवं 3 मार्च को सायंकाल तक चलेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह के उद्वोधन से राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू होगी। बैठक में देश के विभिन्न ज्वलन्त आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक विषयों पर चर्चा होगी।
प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि 2 एवं 3 मार्च की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में उ0प्र0 से भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य, प्रदेश से निर्वाचित राष्ट्रीय परिषद के सदस्य, सभी सांसद लोकसभा एवं राज्यसभा, मोर्चो के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव पदाधिकारीगण, मोर्चो के प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री, प्रदेश पदाधिकारीगण, प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय संयोजक व सह-संयोजक, विधायक एवं विधान परिषद सदस्य, सभी जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री तथा भाजपा के सभी महापौर एवं उप-माहपौर, जिला पंचायतों के अध्यक्ष, सभी संगठन मंत्री भाग लेगें। राष्ट्रीय कार्यकारिणी एन0डी0एम0सी0 कन्वेंसन सेन्टर नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय परिषद, तालकटोरा इन्डोर स्टेडियम, नई दिल्ली में होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com