भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था के
लिए सपाई चुनौती बन रहे है। पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा साईकिल
वाला झण्डा पूरे प्रदेश में अराजकता का परचम बनकर लहर रहा है। अब सत्ता रूढ़
दल के विधायक भी इंसाफ मांगने गये लोगों के साथ बदसलूकी पर उतारू है।
पार्टी के राज्य मुख्यालय पर सोमवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए राज्य
ईकाई के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने आज अलीगढ़ में प्राथमिक शिक्षक संघ के
लोगों के साथ सत्तारूढ़ दल के विधायक और उसके सुरक्षाकर्मियों द्वारा की गई
बदसलूकी पर गहरी चिन्ता जताई। जब राजधानी लखनऊ के एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था
में महिला शिक्षिका को कक्ष के अंदर ही थप्पण मारने वाले आरोपी जो सपा विधायक
का बेटा और मुख्यमंत्री का परिजन भी है की पुलिस आवभगत करेगी तो राज्य में
अराजकता फैला रहे सपाईयों के हौसले बुलंद होगे ही। उन्होने कहा राजधानी लखनऊ
के ही विकास नगर इलाके में अभी कुछ दिन पूर्व ही सपा का झण्ड़ा लगी गाड़ी में
दोपहिया वाहन की टक्कर से नाराज होकर गाड़ी में बैठे सपाई अराजक तत्वों ने
दोपहिया वाहन चालक और उसकी बहन के साथ मारपीट व बदसलूकी की। उस मामले मे भी
पुलिसियां कार्रवाई का नतीजा सिफर रहा।
श्री पाठक ने कहा कि राज्य का पुलिस तंत्र सपाई अराजक तत्वों को काबू कर पाने
मे असफल साबित हो रहा है। पुलिस प्रशासन के अफसरों पर प्रहार करते हुए
उन्होंने कहा कि बेहतर तैनाती और अपनी कुर्सी बचाने की जुगत में पुलिस के बड़े
अफसर संगीन मामलों में भी कार्यवाही करने को लेकर राज्य की सत्ता के केन्द्र
बने सपा नेताओं के निर्देशें का इंतजार करते है। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव
और सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सपाईयों को नसीहते देकर अखबारों की
सुर्खियां तो बटोरते रहे है लेकिन अराजक हो रहे अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और
नेताओं पर नियंत्रण के लिए कोई ठोस कदम नही उठा रहे है। सपाई कार्यकर्ताओं को
नियंत्रित न कर पाने का परिणाम यह है कि अब सत्तारूढ दल के लोग भी अराजकता का
शिकार बन रहे है। आज गाजियाबाद मे हुई सपा नेता की हत्या का जिक्र करते हुए
उन्होने कहा कि सपा नेता की हत्या राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था का ज्वलंत
उदाहारण है।
भाजपा प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री से मांग की कि वे अराजक हो रहे सपाई
कार्यकर्ताओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को कड़े
दिशा निर्देश जारी करे। साथ ही राजधानी लखनऊ में शिक्षिका के साथ बदसलूकी करने
के आरोपी सपा विधायक के बेटे की हिरासत मे आवभगत करने वाले पुलिस कर्मियों की
भूमिका की जांच कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com