लखनऊ, 22 फरवरी, 2013
प्रदेश में ऊर्जा की मांग के सापेक्ष आपूर्ति में अन्तर को देखते हुए प्रदेश सरकार ने वैकल्पिक ऊर्जा के माध्यम से 2016-17 तक 500 मेगावाट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा 12 वीं पंचवर्षीय योजना में वर्ष 2012-13 के लिए 20 मेगावाट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा है।
प्रदेश के अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विजय कुमार मिश्र ने आज विधान सभा में श्री मुकेश श्रीवास्तव उर्फ ज्ञानेन्द्र प्रताप द्वारा पूछे गये तारांकित प्रश्न के पूरक उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की योजना के अन्तर्गत ग्रामों में मार्ग प्रकाश हेतु सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के अन्तर्गत 32,473 सोलर स्ट्रीट संयंत्रों की स्थापना का प्रस्ताव, रिमोट ग्राम विद्युतीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत 222 मजरों के प्रस्ताव, 231 मिनी ग्रिड संयंत्रों की स्थापना के प्रस्ताव तथा बायोगैस आधारित विद्युत उत्पादन कार्यक्रम के प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे गये हैं। इसके अलावा सौर ऊर्जा की परियोजनाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सौर ऊर्जा नीति-2013 घोषित कर दी गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com