Categorized | Latest news, लखनऊ.

प्रदेश सरकार राज्य के पिछड़ेपन को दूर कर विकसित प्रदेशों के समकक्ष ले जाने का प्रयास कर रही है: मुख्यमंत्री

Posted on 22 February 2013 by admin

  • जनता से किए गए वायदों को हर हाल में पूरा किया जाएगा
  • समाजवादी सोच एवं सिद्धान्त पर चलते हुए सरकार मजदूरों, नौजवानों तथा किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है

up-cm-in-vidhan-sabha1उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के पिछड़ेपन को दूर कर इसे अन्य विकसित प्रदेशों के समकक्ष ले जाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने गरीबों, किसानों, मजदूरों तथा नौजवानों को भरोसा दिलाया किे जनता से किए गए वायदों को हर-हाल में पूरा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री आज यहां विधान सभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रस्तुत धन्यवाद प्रस्ताव के पक्ष में बोल रहे थे। इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह योजनाएं पूर्ववर्ती राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की नकल कतई नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पिछली राज्य सरकार की सभी योजनाएं केवल एक वर्ग विशेष के लिए ही संचालित थीं। इसके अलावा विकास की धनराशि पत्थर एवं मूर्तियों पर खर्च करते हुए भ्रष्टाचार को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया गया, जिसके फलस्वरूप कई पूर्व मंत्री जेल में हैं। जबकि वर्तमान सरकार सभी के कल्याण के लिए पारदर्शी एवं समाजवादी सोच के आधार पर कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डाॅ0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के अंतर्गत 22 विभागों के 36 कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इसके तहत चयनित ग्राम सभा के सभी पुरवों पर समान रूप से ध्यान दिया जा रहा है। बेरोजगारी भत्ते की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अब तक लगभग साढ़े ग्यारह लाख नौजवानों को इसका लाभ मिल चुका है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार द्वारा रोजगार के स्थाई अवसर पैदा करने का कोई प्रयास नहीं किया गया। जबकि उनकी सरकार कृषि एवं उद्योग-धंधों तथा आधारभूत संसाधनों के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है ताकि रोजगार के स्थाई साधन पैदा हो सकें। स्किल डेवलपमेंट के लिए आईटीआई, पाॅलीटेक्निक तथा इंजीनियरिंग काॅलेजों का माहौल सुधारने का प्रयास किया जा रहा है।
श्री यादव ने राज्य सरकार द्वारा पुनः शुरु की गई कन्या विद्या धन योजना  की चर्चा करते हुए कहा कि अब तक लगभग 1000 करोड़ रुपए का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यह योजना पिछली सपा सरकार में शुरु की गई थी। इसके अलावा 10वीं पास बालिकाओं, विशेष रूप से मुस्लिम समुदाय की बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उनकी सरकार 30 हजार रुपए की आर्थिक मदद उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सोच एवं सिद्धान्त पर चलते हुए उनकी सरकार प्रदेश के मजदूरों, नौजवानों तथा किसानों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है।
प्रदेश के 10वीं तथा 12वीं पास छात्रों को निःशुल्क टैबलेट एवं लैपटाॅप कम्प्यूटर वितरण का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने सत्ता में आते ही इस सम्बन्ध में निर्णय ले लिए था। उन्होंने खरीद प्रक्रिया की चर्चा करते हुए कहा कि आपूर्ति हेतु प्रतियोगी माहौल तैयार करने के लिए टेण्डर प्रक्रिया का पालन नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लैैपटाॅप की टेण्टर प्रक्रिया में विश्व की बड़ी कम्पनियों में से एक कम्पनी ने मौका हासिल किया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कम्पनी द्वारा आपूर्ति के बाद शीघ्र ही टैबलेट का वितरण शुरु हो जाएगा। इसके अलावा उन्होंने रिक्शा चालकों को निःशुल्क बैटरी/मोटर चलित अत्याधुनिक रिक्शा उपलब्ध कराने की योजना का उल्लेख भी किया। उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ वर्तमान में रिक्शा चलाने वाले लोगों को मिलेगा।
श्री यादव ने वर्तमान राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में लिए गए विभिन्न फैसलों की चर्चा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा पर्याप्त धनराशि की व्यवस्था पहले से करने के फलस्वरूप इस बार किसानों को उर्वरक की अनुपलब्धता से नहीं जूझना पड़ा। गेहूं खरीद की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले सत्र में कुछ समस्याओं के कारण किसानों को गेहूं खरीद का लाभ ठीक ढंग से नहीं मिल पाया। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस सत्र में किसानों को गेहूं खरीद की कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। धान खरीद का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि एफसीआई के असहयोग के कारण उसमें कुछ समस्याएं आईं। गन्ना घटतौली के विरूद्ध उनकी सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। इसके अलावा मिल मालिकों के न चाहने के बावजूद किसानों को गन्ने का अच्छा मूल्य दिलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष लगभग 3000 करोड़ रुपए गन्ना किसानों को अतिरिक्त प्राप्त होगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
आरक्षण पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मा0 सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का अनुपालन कराया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एवं सरकार पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ है। उन्होंने विपक्षी दल द्वारा लोहिया आवास योजना की आलोचना को गैर जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि इसके मानक लाभार्थी की समस्याओं एवं स्थिति को देखकर तय किए गए हैं। इसके अलावा इस योजना के तहत बनाए गए मकानों में सौर ऊर्जा उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य के पश्चिमी क्षेत्रों में चलने वाले जुगाड़ के सम्बन्ध में मा0 उच्च न्यायालय के निर्देशों के दृष्टिगत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कुम्भ मेला-2013 में बेहतर व्यवस्था के लिए लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव, नगर विकास मंत्री श्री मोहम्मद आजम खाँ तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री अहमद हसन द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्था की तारीफ पूरे विश्व में हो रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in