लखनऊ - आज दिनांक 23 जनवरी, 2010 को श्री वी0पी0 मिश्र अध्यक्ष एवं श्री एस0पी0 तिवारी संयोजक के नेतृत्व में कर्मचारी-शिक्षक संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ श्री विजय शंकर पाण्डेय, अतिरिक्त मन्त्रि-मण्डलीय सचिव, उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता में बैठक हुई।
कर्मचारी-शिक्षक संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि बैठक में वार्ता के दौरान हम लोगों को यह आश्वासन प्राप्त हुआ कि-
1- कर्मचारी मोर्चे द्वारा प्रस्तुत 14 सूत्रीय मांगों पर, 25 जनवरी, 2010 को श्री पाण्डेय के स्तर पर बैठक करके सकारात्मक विचार किया जायेगा। मा0 मुख्यमन्त्री जी का कर्मचारियों के प्रति सदैव सार्थक दृष्टिकोण रहा है।
2- हड़ताल के दौरान जो दण्डात्मक/निलम्बन कार्यवाही की गई है उसे तत्काल वापस ले लिया जायेगा और सभी जिलाधिकारियों व विभागाध्यक्षों को निर्देश दे दिये जायेगें कि आज की तारीख से गिरफ्तारी सहित कोई भी उत्पीड़न की कार्यवाही नहीं की जाएगी एवं दिनांक 20-01-2010 की स्थिति कायम रखी जायेगी।
3- जहॉं तक जिलाधिकारी/डी0आई0जी0 लखनऊ के विरुद्ध कार्यवाही के सम्बन्ध में जो मांग की गई उसके सम्बन्ध में मण्डलायुक्त, लखनऊ शीघ्र जॉंच करेंगे एवं मण्डलायुक्त की जो रिपोर्ट आएगी उस पर कार्यवाही की जाएगी।
4- किसी भी जिले में जेलों में बन्द कर्मचारियों को शीघ्र ही रिहा करने और मुकदमे समाप्ति के सम्बन्ध में कार्यवाही तत्काल प्रारम्भ की जायेगी। इसके साथ मोर्चे को हड़ताल वापस लेने की अपील की गई।
हम लोग सन्तुष्ट हैं कि मा0 मुख्यमन्त्री जी और उ0प्र0 शासन का सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण है और उक्त के मद्देनज़र हम अपने आन्दोलन को स्थगित (वापस) करते हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com