प्रदेश विधान सभा में कांग्रेस विधायक पंकज मलिक ने नियम 56 के अन्तगर्त शामली जनपद की समस्या को विधानसभा पटल पर रखते हुए कहा कि जनहित में जनता एवं जनप्रतिनिधियों की मांग पर मुजफ्फरनगर जनपद को पिछड़ी सरकार द्वारा विघटित कर नवसृजित जनपद की सीमा निर्धारण जल्दी की गयी है, और मात्र दो तहसील कैराना व शामली को जोड़कर नया जनपद बनया गया। नये जनपद में 05 ब्लांक हैंः- 1 कांधला, 2 कैराना, 3, थाना भवन, 4,ऊन एवं 5, शामली को रखा गया। कांधला ब्लाक के 21 गांव जिनकी तहसील बुढ़ाना, जनपद-मुजफ्फरनगर होने के कारण इनके अन्तर्गत आने वाले 21 गांवों को नवसृजित जनपद शामली में रखा जाना था जिसके प्रस्ताव बार-बार जिला प्रशासन शामली द्वारा शासन को भेजा गया। इन 21 ग्रामों के साथ ज्यादती हुइ्र्र है शामली के1- भारसी, 2- भभीसा, 3- नाला, 4- कनियान, 5- भनेड़ा, 6- सल्फा, 7- हुरमजपुर, 8- मखमुलपुर (खवाशपुर) , 9- सुन्ना तथा 10- डांगरोड 10ग्राम ऐसे है जो कांधला ब्लाक से डंेढ़ से आठ कि0मी0 की दूरी पर है। इन ग्रामों को जनपद-शामली से जोड़ा जाना आवश्यक है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com