लखनऊ 20 फरवरी।
युवा कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव के तहत तीन लोकसभा सीटों का अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए ड्रा के जरिए आरक्षित किया गया है। इसके लिए आज दिनांक 20फरवरी,2013 को ड्रा निकाला गया। इसके मुताबिक हाथरस, बाराबंकी एवं बहराइच लोकसभा अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए आरक्षित हुए हैं।
आज प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में युवा कांग्रेस संगठनात्मक चुनाव की निगरानी करने वाली संस्था थ्।डम् के नुमाइंदे श्री ललित मोहन, पीआरओ श्री कुणाल बनर्जी, जेडआरओ श्री सुखवन्त सिंह बराड़, श्री बिरमा राम और श्री मिर्जा मकसूद बेग ने मीडिया और युवा कंाग्रेस के प्रतिनिधियों के समक्ष ड्रा निकाला।
उल्लेखनीय है कि भारतीय राष्ट्रीय कंाग्रेस की युवा शाखा‘‘ भारतीय युवा कंाग्रेस’’ द्वारा उत्तर प्रदेश मध्य जोन के संगठन के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की गयी है। युवा कंाग्रेस के ऐतिहासिक संगठन चुनावों के इस कार्यक्रम के प्रथम चरण में बूथ स्तर के चुनाव होंगे। बूथ स्तर कमेटी के लिए होने वाले चुनावों के लिए पूरे उ0प्र0 के मध्य जोन में एक साथ 22 फरवरी,2013 को नामांकन भरे जायेंगे। प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक नामांकन स्वीकार किये जायेंगे। इसके बाद नामांकन पत्रों की छानबीन तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य दिनांक 23 फरवरी को किया जायेगा। तत्पश्चात पूरे मध्य जोन की सभी 26 लोकसभाओं में एक साथ 25, 26 एवं 27फरवरी,2013 को बूथ स्तर की कमेटी के लिए मतदान होगा।
बूथ स्तर मतदान का समय प्रातः 8 बजे से लेकर अपरान्ह 3 बजे तक रहेगा। मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद की जायेगी, यानी जिस दिन मतदान होगा उसी दिन मतों की गिनती की जायेगी। नतीजे जल्द से जल्द भारतीय युवा कंाग्रेस की वेबसाइट पर प्रकाशित किये जायेंगे। युवा कंाग्रेस की वोटर लिस्ट ूूूण्पलबण्पदध्नच पर उपलब्ध है। यहीं पर नामांकन पत्र, चुनाव कार्यक्रम आदि की जानकारी भी उपलब्ध है। लोकसभा में इस पूरे चुनाव को युवा कंाग्रेस चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त लोकसभा रिटर्निंग आफीसर, असेम्बली रिटर्निंग आफीसर तथा पोलिंग आफीसर अंजाम देंगे जो उ0प्र0 को छोड़कर देश के विभिन्न राज्यों से आये हैं।
चुनावी प्रक्रिया में निष्पक्षता और पारदर्शिता को सुनिश्चित करने के लिए श्री राहुल गांधी जी के आग्रह पर थ्।डम् ;थ्वनदकंजपवद वित ।कअंदबमक डंदंहमउमदज व िम्समबजपवदेद्ध नामक संस्था स्वतंत्र रूप से पूरी चुनावी प्रक्रिया का परीक्षण कर रही है ताकि चुनाव में हर कोई योग्य सदस्य बिना किसी भेदभाव के साथ भाग ले सके और पूरी प्रक्रिया में खुलापन बना रहे। थ्।डम् स्वयंसेवी संगठन है जिसके निर्माता भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त लिंगदोह साहब हैं। पूरी प्रक्रिया से सम्बन्धित कोई भी शिकायत सीधे थ्।डम् महासचिव श्री के0जे0 राव से की जा सकती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com