एन.एस.यू.आई. का सदस्य व स्टूडेन्ट बन सकेगा, जिसकी जन्म दिनांक 31.03.1986 या उसके बाद की हो एवं हाईस्कूल या इण्टरमीडिएट के बाद 1 साल या 3 साल वाले छात्र ही सदस्य ले सकते हैं। स्टडी सेन्टर अन्डर डिस्टेन्स शिक्षा पेटन वाले छात्र सदस्य नहीं बन सकते।
यह जानकारी प्रेस को पी0आर0ओ0 सन्तोष त्रिपाठी ने दी उन्होने बताया कि मेम्बरशीप फीस 10/- रूपये है। सदस्य बनने के लिये एक फोटो एवं कालेज आई0डी0 की फोटो कापी जरूरी है। आई0डी0 पर करेन्ट ईयर मेन्शन होना चाहिए। कालेज आई0डी0 न होने पर करेन्ट ईयर की फी स्लीप के साथ भारत सरकार द्वारा जारी कोई भी गवर्नमेन्ट आई0डी0 परूफ जरूरी है। कालेज चुनाव के लिए 25 सदस्य होना जरूरी है। कालेज कमेटी में 5 मेम्बर होंगे। एक प्रसीडेन्ट ओपन एक वाईस प्रेसीडेन्ट ओपन, दो जनरल सेक्रेट्री ओपन, एक जनरल सेक्रट्री छात्रा के लिए आरक्षित रहेंगे। 10 सदस्य बढ़ने पर एक अतिरिक्त जनरल सेक्रेट्री बन जायेगा। जिसमें गल्र्स का रिजर्वेशन 80-20 का रहेगा। जिला समिति में 15 सदस्य होंगे। एक प्रसीडेन्ट, चार वाइस प्रसीडेन्ट,5 जनरल सेक्रेट्री, 5 सेक्रट्री रहेंगे। इन में प्रसीडेन्ट ओपन, दो वाइस प्रसीडेन्ट ओपन, एक वाइस प्रसीडेन्ट एस0सी0एस0टी0 और एक गल्र्स के लिए रिजर्व रहेंगे। तीन जनरल सेक्रट्री ओपन, एक एस0टी0एस0सी0 एक गल्र्स के लिए रिजर्व रहेंगे। यही रिजर्वेशन सेक्रेट्री में भी रहेगा। स्टेट कमेटी में 21 सदस्य होंगे। एक प्रसीडेन्ट ओपन, 6 वाइस प्रसीडेन्ट, 7 जनरल सेक्रेटी व 7 सेक्रेट्री रहेंगे और 4 नेशनल डेलीगेट भी बनेंगे, दो ओपन एक एस0टी0एस0सी0 गल्र्स। डिस्टीक एवं स्टेट कमेटी के नोमिनेशन तीन पोस्टो के लिए भरे जायेंगे अध्यक्ष, जनरल सेक्रेट्री, सेक्रेटी। एक व्यक्ति एक ही नोमिनेशन भर सकेग। इन सभी का कार्यकाल दो वर्ष का रहेगा।
प्रेसवार्ता को एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव श्री अमित पठानिया एवं पीआरओ मो0 नईम एवं विलाल वाली ने सम्बोधित किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com