Categorized | लखनऊ.

गरीबोें, पिछड़ों, वंचितों और अल्पसंख्यकों को रोटी-रोजगार देने की पहल हुई है

Posted on 17 February 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि रोटी, कपड़ा और मकान को बुनियादी जरूरतों में गिना जाता है। समाजवादी आंदोलन में प्रारम्भ से ही इसके लिए संघर्ष होता रहा है। उत्तर प्रदेश में जब-जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है, गरीबोें, पिछड़ों, वंचितों और अल्पसंख्यकों को रोटी-रोजगार देने की पहल हुई है। गरीबों के सिर पर छत हो, यह बात भी समाजवादियों ने ही सोची। जब श्री मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री थे तब दुर्बल एवं अल्प आय वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए दसवीं पंचवर्षीय योजना में 65 प्रतिशत इकाइयों का निर्माण सुरक्षित रखा गया था। इसी तरह अल्पसंख्यक बहुल नगरीय क्षेत्रों में दुर्बल एवं अल्प आय वर्ग के लिए 30 हजार आवासीय भवन तथा भूखण्ड बनाए जाने की योजना प्रारम्भ की गई थी। आवास विकास परिषद तथा विकास प्राधिकरणों से वाल्मीकि-अंबेडकर मलिन बस्ती आवास योजना के तहत 30 हजार आवास एवं भूखण्ड उपलब्ध कराने का भी निर्णय हुआ था।
उत्तर प्रदेश में श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो उसे विरासत में अस्त व्यस्त प्रशासन के साथ बसपा राज के दिनों की गरीब विरोधी मानसिकता का भी सामना करना पड़ा। समाजवादी पार्टी की सरकार ने शहरी गरीबों तथा अल्पसंख्यक समुदाय के परिवारों के लिए 2Û50 लाख रूपये के लागत के मकान तैयार कराकर ‘आसरा‘ योजना के तहत निःशुल्क उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की है। इसके लिए बजट में 100 करोड रूपये रखे गये हैं। इसी तरह अल्पसंख्यक बहुल शहरी मोहल्लें एवं मलिन बस्तियों में जहाॅ बुनियादी सुविधाओं जैसे सी0सी0 रोड अथवा इंटर लांिकंग रोड, नाली, जल निकासी, पेयजल, मार्ग प्रकाश आदि का अभाव है, उनमें इनकी व्यवस्था हेतु योजनाएं प्रारम्भ की गई हैं। इस संबन्ध में 100 करोड़ का बजट रखा गया है।
शहरी गरीबों के लिए आवासों में तात्कालिक जरूरत की सुविधाओं के विस्तार के लिए समाजवादी पार्टी सरकार ने अपने बजट में 241 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है। इनसे मेहनतकश गरीबों की जिंदगी में नया सवेरा आएगा। इंदिरा आवास योजना की शर्तों से तमाम गरीब सिर पर छत पाने से वंचित हो जाते हैं। इसे दृष्टि में रखते हुये समाजवादी पार्टी सरकार ने लोेहिया आवास योजना बनाई है। इससे बड़ी संख्या में गरीब लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव का कहना है कि समाजवादी पार्टी की सरकार गाॅव-गरीब को प्राथमिकता देती है। मेहनतकश शहरी गरीब लोगों के सामाजिक तथा आर्थिक बेहतरी की अभिनव योजनाएं प्रस्तावित हैं। जनहित से जुड़ी तात्कालिक आवश्यकताओं और अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए समाजवादी पार्टी संकलित हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in