समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एंव मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं/पदाधिकारियों द्वारा लेटर पैड और विजटिंग कार्डों पर उनका (मुख्यमंत्री जी) तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव का फोटो अपने फोटो के साथ इस्तेमाल करने को अनुचित बताते हुए चेतावनी दी है कि इसे पार्टी विरोधी कार्य मानते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
समाजवादी पार्टी के सभी जिला/महानगर अध्यक्ष/महासचिव के नाम भेजे गए परिपत्र में श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि वे जनपद में जिला स्तरीय तथा विधानसभा स्तरीय कमेटी की बैठक में सभी से अनुरोध करें कि इस प्रकार के कार्य न करें। यदि भविष्य में कोई इस प्रकार के लेटर पैड अथवा विजटिंग कार्ड का प्रयोग करते पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने बताया है कि पार्टी के बाहर के लोगों द्वारा भी झण्डा और होर्डिंग के दुरूपयोग किए जाने की शिकायतें मिलने पर 14 मार्च, 2012 के परिपत्र में बता दिया गया था कि पार्टी का झण्डा लगाने के लिए कौन अधिकृत होंगे। संगठन द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों की होर्डिंग में आयोजक का चित्र नहीं होगा। केवल मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष जी, मा0 प्रदेश अध्यक्ष अथवा मुख्य अतिथि के चित्र लगाए जा सकते हैं। लोकसभा चुनाव हेतु प्रत्याशी की होर्डिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ अपना स्वंय का फोटो छपवा सकते हैं। निवेदक के रूप में प्रत्याशी अपना नाम लिख सकते हैं। इन निर्देशों के विपरीत कृत्य से पार्टी तथा सरकार की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। अतः इससे बचना चाहिए।
इससे पूर्व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने भी अनधिकृत रूप से वाहनों पर हूटर, लाल बत्ती, मिशन-2014 के स्टीकर तथा झण्डे लगाकर चलने, होर्डिंग लगाने तथा विजटिंग कार्ड में राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा स्वंय उनके चित्र छपवाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए ऐसा करने वालों पर अनुशासनहीनता के आरोप में सख्त कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी थी।
समाजवादी पार्टी के सभी जिला/महानगर अध्यक्षों तथा महासचिवों को भी ताकीद की गई है कि पार्टी द्वारा इस सम्बन्ध में दिए गए पूर्व निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाय। अनुशासनहीनता करने वालों की सूची प्रत्येक माह भेजी जाए। जिन जनपदों में उक्त निर्देशों का पालन नहीं होगा वहाॅ के जिला/महानगर अध्यक्षों को उत्तरदायी माना जायेगा। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने पार्टी के निर्देशों का पालन न करने वालों पर कार्यवाही के लिए एक 15 सदस्यीय टीम भी गठित की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com