आगरा: 14 फरवरी।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आगरा अमित प्रताप सिंह ने अवगत कराया है कि सचिव उ0प्र0 राज्य हज समिति द्वारा अपने पत्र दिनांक 02.02.2013 के माध्यम से सऊदी अरब जाने वाले हज यात्रियों की सहायता हेतु इच्छुक कार्मियों से खादिमुल हुज्जाज के रूप में सऊदी अरब जाने के लिए आवेदन पत्र लेने के निर्देश दिए गए है।
उन्होने बताया है कि खादिमुल हुज्जाज के रूप में चयन हेतु सरकारी सेवक तथा खण्ड विकास अधिकारी तहसीलदार या शिक्षक आदि अर्ह होगे। राज्य सरकार के अनुदान सूची में सम्मिलित मदरसों में कार्यरत शिक्षक भी आवेदन कर सकते है। वरिष्ठ कर्मी तथा केन्द्र या राज्य सरकार के समूह के अधिकारी चयन हेतु अर्ह नही होगे।
उ0प्र0 राज्य हज समिति द्वारा प्रति 300 हज यात्री पर एक खादिमुल हुज्जाज का चयन किया जा सकता है। खादिमुल हुज्जाज के रूप में केवल पुरूष कर्मी ही आवेदन कर सकते है। हज-2013 के लिए खादिमुल हुज्जाज की आयु दिनांक 01.07.2013 को 25 वर्ष से कम तथा 50 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। आवेदको द्वारा अपने आचरण के सम्बन्ध में एक प्रमाण पत्र भी संलग्न किया जायेगा। मात्र उन्ही कर्मियों का चयन करने पर अन्तिम रूप से विचार किया जायेगा जिनके द्वारा हज कमेटी आंफ इण्डिया/ राज्य हत समिति द्वारा संचालित ओरिएण्टेशन/प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया गया हो। ऐसे आवेदक जिन्हें अरबी भाषा का ज्ञान होगा और हज का अनुभव होगा, उन्हें वरीयता प्रदान की जायेगी।
खादिमुल हुज्जाज द्वारा भरा हुआ आवेदन पत्र दिनांक 28.02.2013 तक उ0प्र0 राज्य हज समिति के 10 ए विधान सभा मार्ग लखनऊ स्थित कार्यालय में प्राप्त कराना अनिवार्य होगा। उक्त आवेदन पत्र हज कमेटी आंफ इण्डिया की बेवसाईट www.mea.gov.in तथा उ0प्र0 राज्य हज समिति की वेबसाईटwww.hajcommittee.com पर उपलब्ध है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com