ऽ विदेषी पर्यटक भी आयुर्वेद चिकित्सा के प्रति हो रहे आकर्षित।
कुंभ मेला में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा अब तक मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों में स्थापित 11 चिकित्सालयों के माध्यम से कुल दो लाख से अधिक मरीजों का उपचार किया जा चुका है। यह जानकारी डा0 मनोज कुमार द्विवेदी नोडल अधिकारी/क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी इलाहाबाद ने देते हुए बताया कि अस्पताल में एक इनडोर भी है जिसके द्वारा बाहर के रोगियों को इनडोर की सुविधा दी जाती है एवं आयुर्वेद चिकित्सा के माध्यम से निःषुल्क दवाइयां उपलब्ध करायी जाती है। चिकित्सालय श्रद्धालुओं, कल्पवासियों एवं स्नानार्थियों के लिए 24 घन्टे खुला रहता है। किसी को असुविधा होने पर डा0 अवधेष मिश्रा, प्रभारी अधिकारी आयुर्वेद मो0 09412970180 एवं डा0 मनोज कुमार द्विवेदी नोडल अधिकारी आयुर्वेद मो0 09415392183 पर सम्पर्क कर सकते है। कुंभ मेले में 33 चिकित्सा अधिकारी लगाये गये हैं जो आने वाले मरीजों का 24 घंटे उचित देखभाल कर दवाईया वितरित करते है। उन्होंने बताया कि मेले में खांसी, स्वास, जोड़ो की गठिया, पेट के मरीज, स्किन के मरीज, भूख न लगना, हाजमा सही न होना, ज्यादा आ रहे है। मुख्य रूप से खांसी, स्वास, गठिया के मरीज ज्यादा है जिनकी समुचित देखभाल कर दवाईयां उपलब्ध करायी जा रही है।
प्रषासनिक षिविर आयुर्वेद एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सेक्टर नम्बर 2 काली मार्ग परेड ग्राउन्ड में स्थापित है। जिसमें मरीजों के उपचार हेतु 4 शायिकाओ की व्यवस्था है। इसके अलावा अन्तर्विभाग, वाह्य कक्ष, बहिरंग विभाग, औषधि वितरण कक्ष, फार्मेसिस्ट की भी व्यवस्था है। श्री द्विवेदी ने बताया कि देष के लोगों के अलावा विदेषी लोग भी अब आयुर्वेद के प्रति जागरूक हो रहे है। उन्होंने बताया कि इसका ताजा उदाहरण सेक्टर 11 में स्लोवेनिया देष के विदेषी पर्यटकों ने चिकित्सालय में आकर आयुर्वेद पद्धति, दवाइयां, और औषधियों आदि की जानकारी ली और दी जा रही सेवाओं के प्रति प्रसंसा व्यक्त की। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 षासन की तरफ से पर्याप्त बजट उपलब्ध कराया गया है पूरा मेला क्षेत्र में कहीं पर भी औषधियों की कोई कमी नहीं है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com