कुम्भ मेला-2013 की संचालन व्यवस्था में उत्तर प्रदेष राज्य सडक परिवहन निगम द्वारा मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या हेतु सभी स्थाई/अस्थाई बस स्टेषनांे पर बसें उपलब्ध हैं। किसी बस स्टेषन पर किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था नही हो रही है।
ऽ इलाहाबाद क्षेत्र में कुल 3650 बसों का संचालन हुआ है।
ऽ तीर्थ यात्रियों के लिए समस्त आवष्यक सुविधाओं की व्यवस्था परिवहन निगम द्वारा की गयी है।
सभी बस स्टेषनों पर समस्त मूलभूत सुविधाएं- पुरूष/महिला मूत्रालय/षौचालय, पेयजल व्यवस्था, कम्प्यूटरीकृत पूछताॅछ कक्ष, क्लाक रूम, कैण्टीन, यात्री प्रतीक्षालय, यात्री शेड, अलाव, एनसीसी एवं भारत स्काउट के कैडेट यात्री गाईड के रूप में, खोया-पाया बूथ, प्राथमिक चिकित्सा षिविर, एम्बुलेंस व्यवस्था, अग्नि शमन यंत्र की व्यवस्था, पुलिस थाना/चैकी, सुरक्षा गार्ड, यात्रियों के मार्ग दर्षन हेतु साइनेज एवं उद्द्योषण की व्यवस्था, पर्यटन विभाग द्वारा सूचना केन्द्र वायरलेस सेट आदि व्यवस्थाएं है।
सभी मार्गो पर चेकपोस्ट, बे्रकडाउन सहायता दल, मोबाइल चेकिंग व्यवस्था की गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com