ऽ 4 रीवर एम्बुलेंस, 4 संगम सहित 94 एम्बुलेन्स की तैनाती।
ऽ सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में चूने व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव 50 ट्रक से अधिक प्रतिदिन कूडेे़ का निस्तारण।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुंभ मेला के मौनी अमावस्या के महत्वपूर्ण स्नान को ध्यान में रखते हुए सभी 14 सेक्टर में चिकित्सालय स्थापित किये गये है और अब तक चिकित्सालय के वाह्य रोगी विभाग द्वारा 201947 मरीजों का उपचार किया जा चुका है एवं 20 प्राथमिक उपचार केन्द्रों द्वारा 52299 मरीजों का उपचार भी किया गया है। मौनी अमावस्या के दृष्टिगत 94 एम्बुलेंस को पुलों के किनारे पर एवं विभिन्न पुलिस थानों, इलाहाबाद के आने वाले समस्त हाईवे सड़कों के अलावा संगम घाट के लिए 4 एम्बुलेंस की तैनाती की गयी है। 221 चिकित्सकों को कुंभ मेले में तैनात किया गया है। 737 पैरामेडिकल एवं हेल्थ वर्कर आदि चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य व्यवस्था हेतु तैनात किये गये है। 4 रीवर एम्बुलेन्स की भी तैनाती की गयी है ताकि नदी में होने वाली दुर्घटना के समय तत्काल राहत पहुंचाई जा सके।
उक्त जानकारी अपर निदेषक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा कुंभ ने बताया कि कुंभ मेला क्षेत्र में 34000 टायलेट शीट विभिन्न प्रकार के शौचालयों के माध्यम से बनायी गयी है। जिसमें 336 जन-षौचालय बनाये गये है एवं 1500 पेषाब घरों को बनवाया गया है। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को मक्खी-मच्छर विहीन बनाये रखने हेतु निरन्तर लार्वा रोधी कार्यवाही की जाती है एवं निरन्तर डी0डी0टी0 का छिड़काव मैलिथियान का छिड़काव एवं फागिंग की जा रही है। मौनी अमावस्या के दृष्टिगत रखते हुए मेला क्षेत्र के समस्त सेक्टरों में सुबह-षाम फागिंग की विषेष व्यवस्था की गयी है। समस्त मेला क्षेत्र में सफाई की बेहतर व्यवस्था हेतु 7200 सफाई कर्मी तैनात किये गये है जो लगातार मेले की सफाई में लगे है। सफाई स्थल का प्रतिदिन निरीक्षण किया जाता है तथा पूरे मेले में विषेष अभियान के रूप में चूने एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में किया जा रहा है।
श्री द्विवेदी ने बताया कि मौनी अमावस्या के महास्नान में साफ-सफाई की बेहतर वयवस्था हेतु 40 से 50 ट्रक कूडे़ का निस्तारण मेला क्षेत्र से प्रतिदिन नियमानुसार किया जा रहा है। आपदा प्रबन्धन हेतु विभाग द्वारा भगदड़, आगजनी, नदी में डूब जाने एवं बम विस्फोट आदि की आकस्मिक घटना घटित होने पर विषिष्ट व्यवस्था की गयी है साथ ही शहर के सभी सरकारी अस्पतालों में 30 से 50 बेड आरक्षित किये गये है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी अथवा आकस्मिक घटना होने पर मरीज का शीघ्र समुचित इलाज किया जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com