सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के त्रिवेणी मार्ग स्थित अंतर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में स्थापित पाण्डाल में मौर्या भजन दल द्वारा तीर्थ राज प्रयाग की महत्ता, अयोध्या के राजा राम की महानता तथा माँ विन्धवासिनी की महिमा का गायन द्वारा जनता को सुनाया। इसके उपरान्त अरविन्द पपेट ग्रुप द्वारा भाई-भाई का बंटवारा प्रस्तुत कर बताया गया कि चुगुलखोर सावधान रहें। जादूगर रविन्द्र कुमार द्वारा अनेक करतब दिखाते हुए लोगों से प्रष्न पूछा जिसमें एड्स रोग, बाल झड़ना, मोटापा कम करने तथा नषा मुक्ति की दवा पूछी गयी जिसके विषय में विस्तार से बताया गया। रैने फाउन्डेसन द्वारा जन-जागरूकता अभियान के तहत गांव में रोजगार करने के अच्छे उपाय बताये गये।
षिल्पी पपेट गु्रप द्वारा मानव भलाई के कार्य दिखाये गये। पूर्वांचल लोकगीत दल द्वारा लोकगीत प्रस्तुत करके दर्षक को मोहित किया। कृष्णा नौटंकी दल द्वारा सत्यवान सावित्री की प्रस्तुति की गयी। संचालन सू0वि0 जिला सूचना अधिकारी वीरेन्द्र कुमार शुक्ला ने किया। सभी दर्षकों को के प्रति जिला सूचना अधिकारी बी0पी0 गौतम ने आभार व्यक्त किया।
राजकीय प्रदर्षनी कैम्पस में विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्षनियों को दर्षकों ने देखा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन, पर्यटन, सूचना विभाग, कृषि, इफको, पर्यावरण, कारागार व समाज कल्याण की योजनाओं के विषय में पर्याप्त जानकारी प्राप्त की। प्रदर्षनी प्रांगण में गंगा प्रदर्षनी व उत्तराखण्ड प्रदर्षन द्वारा लगायी गयी प्रदर्षनी के माध्यम से उत्तखण्ड के प्रमुख दर्षनीय स्थलों व चार धाम यात्रा की जानकारी प्राप्त होती है वहीं गंगा प्रदर्षनी के अध्ययन से गंगा के उद्गम स्थान से बंगाल की खाड़ी तक का बसुन्धरा दृष्य प्रस्तुत किया है। कई प्रदर्षनियों में जनोपयोगी वस्तुआंे, सामानों की बिक्री भी की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com