प्रदेश में महात्मा गाॅधी नरेगा स्कीम की लेखा परीक्षा हेतु सोशल आडिट को अनिवार्य बनाया गया है। सोशल आडिट के संबंध में संचेतना (जागरूकता) लाने हेतु पं0 दीन दयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान, बक्शी का तालाब, लखनऊ में ’’सोशल आडिट’’ विषयक राज्य स्तरीय संचेतना पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी निदेशक सोशल आडिट ग्राम्य विकास श्री शंकर सिंह ने आज यहाॅ दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि प्रदेश के ग्राम्य विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अरबिन्द कुमार सिंह गोप होंगे, जो इसका उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास श्री राजीव कुमार के अलावा भारत सरकार, आन्ध्र प्रदेश, राजस्थान सरकार के प्रतिनिधि एवं अन्य विशिष्ट विद्वानों का कार्यक्रम में सम्बोधन भी होगा।
इस अवसर पर प्रदेश के समस्त मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला सोशल आडिट समन्वयक एवं जिला अधिकारी द्वारा नामित प्रत्येक जिले से एक-एक ग्राम प्रधान होगें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com