समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहां कहा कि जब पार्टी मजबूत होगी तो सरकार भी मजबूत होगी। हमारी पार्टी में दूसरी पार्टियों की तरह पैसे की राजनीति का रोग नहीं लगना चाहिए। कार्यकता की छवि बेदाग हो। सरकार की छवि अलग दिखाई पड़े। लेाकसभा के चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं इसलिए दिल्ली में अपनी ताकत बनाने के लिए समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा सीटों पर अपने प्रत्याशियों को जिताना होगा।
श्री यादव आज यहां पार्टी राज्य मुख्यालय में एकत्र सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव, साॅसद नरेश अग्रवाल नवनियुक्त मंत्री एवं प्रदेश प्रवक्त राजेन्द्र चैधरी और श्री एस0आर0एस0यादव भी मौजूद थे। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल में 32 साल तक माक्र्सवादी पार्टी की सरकार रही। यह तब तक चली जब तक सरकार और कार्यकर्ताओं की छवि बेदाग रही। हमें इससे सबक लेना चाहिए। उन्होने कहा उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सरकार के खिलाफ भाजपा-कांग्रेस मतदाताओं को गुमराह कर रहे है। इससे सतर्क रहना है। हमें बताना है कि अन्य राज्य यहां की समाजवादी पार्टी सरकार की उपलब्धियों की नकल कर रहे हैं।
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मंत्री और अधिकारी सभी को कार्यकर्ताओं की बात पर अमल करना चाहिए। कार्यकर्ताओं के सही कामों के निबटाने में देर नहीं करना चाहिए। इसी तरह पार्टी पदााधिकारियों की भी जिम्मेदारी है कि संगठन को मजबूत करें और जनता के कामों पर ध्यान दें। समाजवादी पार्टी में सबको बोलने की आजादी है पर अनुशासनबद्ध ढंग से। पांच साल तक हमारे कार्यकर्ताओं और आम जनता ने बहुत अपमान झेला है। बसपा शासन में प्रशासनतंत्र भ्रष्ट बना दिया गया था। समाज के सभी वर्गो का उत्पीड़न हुआ था। समाजवादी सरकार में लोकतंत्र है।
श्री यादव ने कहा कि सरकार जनहित के जो अच्छे काम कर रही है, उसका गांव-गांव में प्रचार होना चाहिए। समाजवादी पार्टी की सरकार ने श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में पढ़ाई-दवाई और सिंचाई मुफ्त कर दी है। किसानों की बंधक जमीन की नीलामी रोक दी है। भ्रष्टाचार पर रोक लगी है। एक रूपए में अस्पताल में इलाज होता है और मरीज को अस्पताल तक लाने के लिए 108 नम्बर की एम्बूलेंस सेवा चल रही है। समाजवादी सरकार हाईस्कूल पास मुस्लिम लड़कियों को अनुदान दे रही हैं क्योंकि इसके लिए समाजवादी पार्टी चुनाव घोषणा पत्र में वायदा किया था। 1200 मेगावाट बिजली रोजा शाहजहाॅपुर में बनने लगी है। बिजली की समस्या का समाधान जल्दी होगा। फर्जी मुकदमों की वापसी की कार्यवाही हो रही है।
श्री यादव ने तमिलनाडु से दामोदरन के नेतृत्व में तमिलनाडु से आए प्रतिनिधि मण्डल ने भेंट की और कहा कि तमिलनाडु के लोग समाजवादी पार्टी के नेता श्री मुलायम सिंह यादव एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपने बीच देखना चाहते है। तमिलनाडु से पार्टी संगठन के विस्तार की भारी सम्भावनाएं है क्योंकि लोग द्रमुक और अन्नाद्रमुक की राजनीति से ऊब चुके हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com