लखनऊ - प्रदेश सरकार के निर्देश पर राज्य कर्मचारियों एवं शिक्षकों के प्रति दमनात्मक रवैया जारी रखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा रात्रि में कर्मचारियों और शिक्षकों के घरों में जबरिया घुसकर ताण्डव किया गया और कर्मचारियों एवं उनके परिवारीजनों के प्रति उत्पीड़नात्मक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तारी भी की गई है। घर की महिलाओं के साथ गाली-गलौज एवं अभद्रता की गई एवं बिना महिला पुलिस के कर्मचारियों के घरों पर छापा मारा गया है, जिसकी जितनी निन्दा की जाय, कम है। यह बसपा सरकार की तानाशाही रवैये की इन्तिहा है। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी इसकी घोर निन्दा करती है।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने आज यहां जारी बयान में कहा कि राज्य कर्मचारियों एवं शिक्षकों पर किये गये बर्बर लाठीचार्ज एवं दमन के विरोध में उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी द्वारा लिये गये निर्णय के तहत प्रदेश की सभी जिला-शहर कांग्रेस कमेटियों द्वारा दिनांक 25जनवरी,2010 को पूरे प्रदेश भर में `काला दिवस´ मनाया जायेगा। जिसके तहत प्रतीकात्मक विरोध स्वरूप कांग्रेस जन हाथों में काली पट्टी बांधेंगे एवं शान्तिपूर्ण धरना देकर राज्य कर्मचारियों एवं शिक्षकों के समर्थन में ज्ञापन देंगे।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि कल दिनांक 24जनवरी10 को लखनऊ में पूर्वान्ह 11बजे से शहीद स्मारक पर सांकेतिक धरने का आयोजन किया गया है, जिसका नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रीता बहुगुणा जोशी करेंगी। सभी कांग्रेस कार्यकर्ता शहीद स्मारक पर हाथों में काली पट्टी बांधकर एकत्र होकर धरना देंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com