जनपद के नगर मुख्यालय पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन नो इंट्री का पालन स्वयं नही कराना चाहता जिसके चलते दिनभर नगर में जाम की स्थिति बनी रहती है वही सिपाही से लेकर दरोगा तक नों इंट्री का भय दिखा कर डग्गामारो से अपनी जेबे भर रहे है प्रशासन को न तो आम पैदल जनता की चिन्ता है न गंभीर मरीजो के समय पर जिला अस्पताल पहुंचने की चिंता है भले ही आम जनता को स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री निरूशुल्क १०८ की एम्बुलेंस उपलब्ध करा दे मगर जिले में पुलिस और प्रशासन ही अपनी कार्यशैली से सडको पर एम्बुलेंस नही चलने देना चाहता ।
बेहद आश्चर्य की बात है कि यातायात कर्मी व चैकियों का शायद ही कोई सिपाही या दरोगा गंभीर मरीज की एम्बुलेंस को जाम मे जगह दिलाने का प्रयास करते आज तक दिखा हो एम्बुलेंस चाहे हूटर बजाये या साईरन अब वाहनो पर इसका कोई फर्क नही पड़ता सबकी संवेदना मरीजो के प्रति खत्म हो गई है एम्बुलेंस को साईड न तो वाहन देना चाहते है न ही यातायात कर्मी दिलाना चाहते है वही चैकियों के सिपाही व रेसर डग्गामारो, ट्रको, टैक्टरो से पैसा लेकर वाकायदा कापी मे दस्तखत कर नो इंट्री मे प्रवेश दिलाते है । इसे पुलिस के सी०ओ० और पुलिस अधीक्षक भी बखूबी जानते है चूंकि दिन भर वो भी जाम में फंसते रहते है । उससे भी बडा आश्चर्य कि कभी भी सी०ओ० सिटी न ही पुलिस अधीक्षक गाडी से उतरकर आम जनता को राहत दिलाते नही देखे जाते बल्कि हूटर और शैडो की बदौलत आंखे बन्दकर अपने मार्ग पर आगे बढ़ जाते है आखिर ये सब घटना क्या बयां करती है।
नगर मे कोई टैक्सी स्टैण्ड नही है मगर फिर भी टैक्सी वालो से वसूली होती है वो चाहे डी०एम० बंगले के गेट पर खडा कर सवारी भरे या चैक मे नगर में टैम्पो स्टैण्ड है ही नही । मगर लगभग पांच सौ विव्रहृम दिनभर सड़को पर जाम लगाकर सवारी भरते दिखते है और यातायात दुरुस्त करने के लिए खडे होमगार्ड वसूली कर जाम लगवाते रहते है । वही पालिका अपने कांिरंदो से बिना रसीद १५ से २० रु० वसूली करती है और राजस्व के रुप में दस बीस रसीदें ही दर्ज कराई जाती है बकाया पालिका अधिकारियों की जेब मे जा रहा है यह कार्य वर्षो से अनवरत चल रहा है जिसे जिलाधिकारी तक जानती है मगर न तो राजस्व की चोरी रुक रही है न जाम हट रहा है न जनता को कोई फायदा हो रहा है हालत वयां करते है कि मुख्यमंत्री के लाख चाहने के बावजूद जिले में अंधेर गर्दी रुकने का नाम नही ले रही है ।
जनता व मरीजो के परिजनो ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि नगर को यातायात जाम की अंधेरगर्दी का सत्यापन कर जिम्मेदारो पर कठोर कार्यवाही करें तभी जनता को १०८ का लाभ मिल पायेगा ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com