उत्तर प्रदेश माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लाल बिहारी यादव के नेतृत्व में दो सूत्रीय मांगों को लेकर विधानसभा के समक्ष पहली फरवरी से धरनारत शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर संघ के प्रदेश महासचिव डा0 राम कैलाश यादव के नेतृत्व में मिला और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन लेने के बाद मा0 मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं का समाधान होगा। यह जानकारी संघ के प्रदेश महासचिव आफताब आलम खां ने दी।
श्री खां ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महासचिव डा0 रामकैलाश यादव के अलावा प्रदेश प्रवक्ता केदार नाथ शुक्ल, जिलाध्यक्ष गोरखपुर, छत्रपति शुक्ल मंडल मंत्री गोरखपुर सुदामा यादव, जिला महामंत्री गोरखपुर रामउग्रह यादव, जिला उपाध्यक्ष गोरखपुर राणा रत्नेश्वर सिंह शामिल रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com