Categorized | लखनऊ.

उपनिरीक्षकए ना0पु0 एवं प्लाटून कमाण्डलरए पीएसी के पदों पर सीधी भर्ती

Posted on 02 February 2013 by admin

उपरोक्तक सन्द्र्भ  में सम्पषन्नए हुई प्रारम्भिक लिखित परीक्षा के सम्बंन्ध् में बोर्ड की विज्ञप्ति संख्या‍. पीआरपीबी.एक.1/2011 दिनांक 01-01-2013 द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने के साथ ही  अभ्यपर्थियों से आपत्तियां आमंत्रित की गयीं थी । इस क्रम में अभ्येर्थियों से प्राप्तय आपत्तियों व मा0 उच्ची न्याषयालय इलाहाबाद में योजित याचिकाओं में पारित निर्णय से उद्भ्ूापत सिद्धांतों के परिप्रेक्ष्यआ में सभी प्रभावित अभ्यकर्थियों को समान रूप से न्यासयसंगत अवसर प्रदान किये जाने के उद्देश्यत से मूल्यां कन कराये जाने के फलस्वंरूप कुल 608 अतिरिक्तं अभ्यनर्थी भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण में होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए अर्ह पाये गये है । इन सभी अभ्यअर्थियों की सूची बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर उपलब्धय है।
समस्तब अर्ह अभ्यार्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा पुलिस लाइन जनपद लखनऊए 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर नगरए पुलिस लाइन जनपद बरेलीए 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा एवं 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर में दिनांक 05.02.2013 से 21.02.2013 तक आयोजित की जायेगी ।
शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए सभी अर्ह अभ्यआर्थियों के प्रवेश पत्र डाक द्वारा प्रेषित किये जा चुके हैं । अभ्यभर्थी बोर्ड की वेबसाइट  http://uppbpb.gov.in से भी अपने प्रवेश पत्र दिनांक 02.02.2013 से दिनांक 20.02.2013 तक डाउनलोड कर सकते हैं । अभ्यरर्थियों को डाक से प्राप्तड अथवा वेबसाइट से प्राप्त0 प्रवेश.पत्र के साथ किसी सरकारी संस्थािध् राजपत्रित अधिकारी अथवा अपने विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा निर्गत फोटोयुक्तय पहचान पत्र परीक्षा स्थवल पर प्रस्तु्त करना अनिवार्य है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in