उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने परिवहन निगम के अधिकारियांे एवं कर्मचारियों को निगम की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए अपनी मानसिकता एवं कार्य संस्कृति में बदलाव लाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के लगभग 10 माह गुजर चुके हैं, लेकिन अधिकारी अपनी सोच एवं कार्यप्रणाली में सकारात्मक परिवर्तन नहीं ला पाये हैं, जो अत्यन्त चिन्ताजनक है।
परिवहन मंत्री ने कहा है कि कार्य संस्कृति में सुधार लाने के लिए अधिकारियों को अब पर्याप्त समय मिल चुका है तथा कई अधिकारियांे को चेतावनी भी मिल चुकी है। उन्होंने कहा है कि अधिकारी इस तरह से कार्य करें कि आम जनता यह महसूस करे कि नई सरकार के गठन के बाद अधिकारियों की कार्य संस्कृति एवं व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन आया है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है कि कार्य के प्रति ढि़लाई एवं शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
परिवहन मंत्री ने निगम के प्रबन्ध निदेशक को निर्देश दिये हैं कि निगम हित के विरूद्ध एवं राजस्व हानि पहंुचाने वाले कार्मिकों के विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com