जनपद मे अधिकारियों की अंधेरगर्दी और मनमानी से लोकप्रिय सरकार की हो रही लगातार बदनामी वही अधिकारी पा रहे जनशोषण पर प्रोन्नति ये कैसा अंधेर है मुख्यमंत्री जी एक नजर सुलतानपुर पर भी डालिए जनपद के मतदाताओं ने आपकी ईमानदार छवि पर दिया है पांच सीटें ।
बेहद आश्चर्य की बात है कि नियतिप्राधिकारी जनता से मानचित्र स्वीकृति पर विकास कराने के लिए विकास शुल्क लेते है मगर इस धनराशि को अपने और उच्चाधिकारियों की सुविधा पर ऐसे दिल खोल कर खर्च करते है जैसे आजादी के पहले के जमीदार हो वही जनता एक अदद सड़क और नाली के लिए तरसती है प्रार्थनापत्र देती है तब यही नियतिप्राधिकारी बताते है कि विभाग मे बजट नही है इतना खर्च विभाग नही कर सकता मगर उच्चाधिकारी की चापलूसी और चंपूगिरि मे विभाग आधा झुक जाता है और पचासो लाख खर्च कर देता है ।
सभाकक्ष और बंगलो मे जनता की गाढी कमाई का विकास शुल्क ए.सी.और कार्पेट मे खर्च कर दिया जाता है हद तो तब हो जाती है जब कोई मीडिया कर्मी जनता का प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को इस उम्मीद से देता है कि अब सपा की जनलोक प्रिय सरकार है अधिकारी जनहित पर ध्यान देने लगे है मगर यह हकीकत चन्द दिनो में सामने आ जाती है जब बजट होने का रोना रोने वाला अधिकारी आधा करोड की भारी भरकम रकम अच्छे भरे गढढा मुक्त सड़क को खुदवा कर अपने चहेतो को ठेका देकर भरी कमीशन उठा कर जनता और मीडिया के विश्वास की खिल्ली उडा कर अपने चंपुओं से कहता है कि हमारी सत्त्ता मे भारी पहुंच है अब हम इसी जनपद मे उच्चाधिकारी बनने वाले है ।
पूरे जनपद मे यह चर्चा आम है कि पहले बसपा सरकार मे नजदीकी बढ़ाकर प्रमोशन लिया अब सपाईयों को भी साध रहा हूं । जनता वनता जाये भाड़ में सत्त्ता व उच्चाधिकारियों की कृपा है कि हमे एक साथ कई कमाउहृ पद पर बैठाया गया है न खाता न बही हम जो करे वही सही ये चर्चायें पूरे कलेक्ट्रेट व तहसील मे आम है यही कारण है कि न तो १० से १२ जनता की सुनी जाती है न कभी प्रार्थना पत्र पर ही ध्यान दिया जाता है । बडे बडे धनाड्यों के चैराहो तक पर बिना मानचित्र भी निर्माण की इजाजत होती है ।
पयागीपुर के एक नर्रि्सग होम का अवैध निर्माण, डाकघर, पंचरास्ता चैराहे समेत दशियों जगह होने वाले निर्माण को हरी झण्डी विनियमित क्षेत्र से मिल ही जाती है यह सब बगैर अधिकारी के क्या संभव है कत्त्तई नही मगर आम गरीब जनता की नही सुनी जायेगी चूंकि गरीबी और मुफलिसो के पैसा नही होता उनकी तो मात्र अखिलेश यादव या आंजम खां ही सुनते है । जनता न्याय मांग रही है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com