उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज बंदियों द्वारा बनाए गए चित्रों की प्रदर्शनी ‘काराकृति’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कारागार मंत्री श्री रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैय्या’ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे। दो दिवसीय इस प्रदर्शनी का आयोजन कारागार विभाग द्वारा राज्य ललित कला अकादमी में किया गया है।
मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी में दर्शाए गए चित्रों की सराहना की। उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की कि चित्र बनाने वाले बंदी भविष्य में भी अपनी इस प्रतिभा का विकास करते रहेंगे।
प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर कारागार राज्य मंत्री श्री इकबाल महमूद, प्रमुख सचिव गृह एवं कारागार श्री आर.एम. श्रीवास्तव, महानिरीक्षक कारागार
श्री राजेश प्रताप सिंह, अपर महानिरीक्षक कारागार श्री योगेश कुमार शुक्ला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
ज्ञातव्य है कि प्रदेश के कारागारों में निरूद्ध बंदियों की प्रतिभा को उभारने के लिए चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रविष्ठियों का चयन कर पहली बार प्रादेशिक स्तर पर कला प्रेमियों के सम्मुख काराकृति के रूप में प्रस्तुत किया गया है। ‘काराकृति’ में जिला जेल लखनऊ, गाजियाबाद, अलीगढ़, सहारनपुर, आगरा, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नारी बंदी निकेतन, लखनऊ तथा केन्द्रीय कारागार आगरा, फतेहगढ़ एवं बरेली में निरूद्ध बंदियों की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com