भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह ने आज भाजपा मुख्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उ0प्र0 के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों की बैठक में उ0प्र0 में जी0एम0 बीज(जेनिरिकली माडीथाईड बीज) के उपयोग और प्रसार पर छूट देने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही इस प्रकार के निर्णय से कई प्रश्न अनुउत्तरित रह गए है। उ0प्र0 में आज कृषि और कृषि आधारित किसानों की जिन्दगी दूभर हो गई है। खाद, बीज, पानी और अपने उत्पादनों को सही और लाभकारी मूल्य किसानों के लिए सपना हो गया है। प्रत्येक फसल के बाद किसानों को सिर्फ कर्जा ही हाथ लगता है। कृषि उत्पादों के भण्डारन का घोर आभाव भी किसानों को लाभकारी मूल्य दिलाने में बाधक है।
श्री सिंह ने कहा कि सरकार को जी0एम0 बीजों के प्रयोग से पहले किसानों को यह बताना चाहिए कि इन बीजों की कीमत और उपलब्धता क्या होगी? क्या ये बीज टर्मिनल बीज अर्थात एक ही बार उपयोग के लिए होंगे। इनके लिए खाद व पानी की क्या आवश्यकता होगी और क्या उसके उत्पाद को सही मूल्य और ठीक समय पर किसानों से क्रय किए जाने की सरकार गारंटी देगी? जी0एम0 बीजों के प्रयोग से पहले इन सभी शंकाओं का निराकरण और इसके उत्पादन का क्रय सुनिश्चित किया जाना चाहिए। प्रदेश में भूजल स्तर, खाद की कमी और इसकी व्यापक कालाबाजारी, किसानों के जिन्सों की उचित मूल्य पर खरीद, बिजली पानी के संकट के कारण प्रतिवर्ष कृषि जमीन गैर कृषि कार्यो में परिवर्तित होती जा रही है। परिणाम स्वरूप वह दिन दूर नही होगा कि अनाज की कमी से प्रदेश को दो चार होना पड़ेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com