उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जे.एम.एन.यू.आर. कार्यक्रम के यू.जी.आई. कार्यान्श के तहत दस परियोजनाओं की पुनरीक्षित लागत के सापेक्ष कुल 24253.52 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है। इस धनराशि में 6287.88 लाख रूपये सेंटेज के रूप में शामिल है।
नगर विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस धनराशि में से 4504 लाख रूपये इलाहाबाद सीवरेज ज़ोन डी फेज-1 के लिए, 3236.70 लाख रूपये लखनऊ स्टाॅर्म वाटर ड्रेनेज के लिए, 1796.55 लाख रूपये लखनऊ सीवरेज डिस्ट्रिक्ट-3 (पार्ट-1) के लिए, 1635.44 लाख रूपये कानपुर (एस.टी.पी.210एम. एल. डी.) के लिए, 585.21 लाख रूपये कानपुर जलापूर्ति पार्ट-2 के लिए, 2936.60 लाख मेरठ जलापूर्ति के लिए, 2722.38 लाख रूपये मेरठ सीवरेज ज़ोन 5 व 7 के लिए, 1108.96 लाख रूपये वाराणसी सीवरेज ट्रान्स वरूणा एरिया के लिए, 4347.70 लाख रूपये वाराणसी स्टार्म वाटर ड्रेनेज के लिए और 1379.98 लाख रूपये मथुरा स्टाॅर्म वाटर ड्रेनेज के लिए स्वीकृत किये गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com