सहारनपुर जनपद के गंगोह कस्बे में अनुबंधित बसों का डिपो बनेगा: परिवहन मंत्री
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने बताया है कि वर्ष 2013-14 में परिवहन निगम के बस बेड़े में 980 नई बसें सम्मिलित किये जाने का निर्णय लिया गया है। छः माह पश्चात निगम की वित्तीय स्थिति के आधार पर 500 और नई बसें सम्मिलित किये जाने का प्रस्ताव निगम बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किये जाने की अनुमति प्रदान की गई है।
परिवहन मंत्री ने परिवहन निगम बोर्ड की आज की बैठक में लिये गये निर्णयों के संबंध में बताया कि सहारनपुर जनपद में हरियाणा सीमा के निकट गंगोह कस्बे में नागरिकों की मांग पर परिवहन सुविधा विकसित करने के उद्देश्य से अनुबंधित बसों का डिपो बनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इस डिपो से 40 बसें सम्बद्ध होंगी, जिन्हें गंगोह-शेरमऊ-नकुड-सहारनपुर,गंगोह-खेड़ा-सहारनपुर,गंगोह-लखनौती-बसी,गंगोह-ननौता-देवबन्द-रूड़की,गंगोह-तीतरों-जलालाबाद-शामली तथा गंगोह-अम्बेहटा-नकुड- सहारनपुर मार्गों पर चलाया जायेगा। उन्हांेने बताया कि निगम की संचालन आय से अतिरिक्त आय अर्जन के लिये बस बाडी पैनल तथा बस स्टेशन पर होर्डिंग के माध्यम से विज्ञापन अधिकार प्रतिस्पर्धात्मक बिडिंग के माध्यम से दिये जाने की कार्यवाही का निर्णय लिया गया। इसके अलावा निगम में इन्वेन्ट्री कन्ट्रोल के लिये अत्याधुनिक उपायों का प्रयोग किये जाने का भी निर्णय लिया गया है।
परिवहन मंत्री ने बताया नवम्बर, 2006 में नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा से प्राप्त पूंजी से बसें क्रय कर नोएडा क्षेत्र का संचालन प्रारम्भ किया गया जिसमें प्रथम तीन वर्षों में संचालन से हुई हानि की शत-प्रतिशत प्रतिपूर्ति नोएडा, ग्रेेटर नोएडा द्वारा परिवहन निगम को किये जाने की व्यवस्था थी, जो नहीं की गई। उन्होंने बताया कि परिवहन निगम बोर्ड ने यह निर्णय लिया है कि वर्ष 2010 से वर्ष 2013 (अप्रैल-दिसम्बर) की अवधि में संचालन हानि 12.79 करोड़ रुपये की प्रतिपूर्ति के लिये नोेएडा विकास प्राधिकरण को बिल भेजा जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com