बदहाल प्रतिमाए - अपमान है शहीदो का
जन अभियान समिति ने गणतंत्र दिवस के पुनीत अवसर पर आजधानी में स्वंत्रता संग्राम के सेनानियों तथा महापुरुषों की लगी प्रतिमाओं की धुलाई, सफाई तथा मालयार्पण करने की मांग की है।
जन अभियान समिति के संयोजक चन्द्र कुमार छाबड़ा एवं महामंत्री नरेन्द्र प्रताप सिंह ने महापौर डा0 दिनेश शर्मा से मांग की है कि राजधानी में लगी शहीदो की प्रतिमाए बदहाल तथा उपेक्षित लगी हुई जिनकी सुद लेने वाला कोई नही है। एक गलत परम्परा के अनुसार प्रतिमाएं लगा कर सरकार तथा संस्थाए भूल जाती है। और उस की सफाई आदि की कोई व्यवस्था के बारे में कभी कुछ नही किया जााता है। रश्म अदायगी के लिए कुछ प्रतिमाओं की सफाई ‘जयन्ती’ आदि पर कभी कभार ही होती है। यह स्थिति राजधानी में लगी शहीदो की प्रतिमाओं का अपमान है जिसे अब और बर्दाश्त नही किया जा सकता है।
श्री छाबड़ा ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व बनारस में एक अच्छी शुरूआत हुई थी जिसमें प्रतिदिन वहां लगी प्रतिमाओं की धुलाई तथा मालयार्पण किया जाता था। लोगों ने उस शुरूआत का स्वागत किया था और कई लोग सहयोग में आगे आये थे।
उन्होंने कहा कि नगर निगम को अपनी सीमा के क्षेत्र मे लगी शहीदो तथा महापुरुषो की प्रतिमाओं का कम से कम गणतंत्र दिवस तथा स्वतंत्रता दिवस पर सफाई तथा मालयार्पण कराने की पहल कर स्वतंत्रता संग्राम में शहीदों के प्रति सम्मान व्यक्त करना चाहिए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com