जनपद का वी०वी०आई०पी० जंक्सन सुलतानपुर मे जी०आर०पी० की मेहरबानी से चल रहा अवैध टैक्सी स्टैण्ड अवैध वेंण्डरों की भरमार ।
गौरतलब हो कि जनपद सुलतानपुर मे रेलवे के अधिकारियों की नही बल्कि जी०आर०पी० और आर०पी०एफ० की मिली भगत से दिन भर अवैध डग्गामारो को जमावडा लगा रहता है । यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा छोड जी०आर०पी० अराजक तत्वो दलालो के माध्यम से आरक्षण टिकटो की दलाली कराते है और जब यात्री विरोध करते है तो ड््यूटी पर तैनात कर्मी दलालो का ही खुलेआम साथ देते है यहां तक कि पार्सल से अवैध वण्डलो की निकासी भी इनकी ड््यूटी मे शामिल है जबकि वही सरकार के राजस्व की इन कर्रि्मयों को कोई परवाह नही है ये स्वयं इस कार्य मे लिप्त रहते है वही वाणिज्य कर चुकाये बिना आने वाले सामानो की सुरक्षा और वसूली ही इनकी ड््यूटी मे शामिल है ।
बीते दिन हुई दुर्घटना मे भी जी०आर०पी० और आर०पी०एफ० की हीला हवाली सामने आई थी । वही रेलवे ने अपने कर्मचारी को निलम्बित कर दिया था मगर इन कर्रि्मयों की लापरवाही का संज्ञान न तो एस०पी० ने लिया जबकि कुंभ मेले के मददे नजर शासन व सरकार ने जंक्सन पर पर्याप्त सुरक्षा के निर्देश दिये है । मगर इस पर अमल नही हो रहा है वही यात्रियों से किराये के नाम पर मनचाही वसूली डग्गामारी कर रहे है । चारो तरफ अव्यवस्था का आलम दिखता है जैसे ही ट्रेन आती है चारो तरफ अवैध वेंण्डर केतली लेकर दौड पडते है । चाय, समोसा और पानी की बोतलो के मनचाहे रेट वसूले जाते है ।
वही चाय सिंथेटिक दूध की बनाकर इसे १०रु० कप तक बेची जाती है यात्रियों को सुविधा के नाम पर कुछ नही दिखता बल्कि चारो तरफ लूट मार ही दिखती है । यात्रियों को प्लेट फार्म तक पहुंचने मे बैरियर लगा कर रोक लगाई गई है विकलांगो वृद्धो व बुजुर्गो महिलाओं को भी बिना कुली के पहुंचने मे भारी दिक्कतो का सामना करना पडता है । जबकि भारत की सभी अदालतो मे सरकारो को विकलांगो की आवागमन की सुविधा देने का निर्देश दिया है मगर जंक्सन सुलतानपुर अव्यवस्थाओं और असुरक्षा मे वी०वी०आई०पी० बनता जा रहा है । जनता ने जंक्सन की औचक जांच की मांग की है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com