सरकार ने 24 जनवरी को ‘‘राष्ट्रीय बालिका दिवस’’ के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया हैं। इस अवसर पर 24 जनवरी से 15 दिन (एक पखवाड़ा) तक विशेष अभियान चलाकर प्रदेश में बालिकाओं के लिए संचालित कन्या विद्याधन एवं पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां योजनाओं के चेक वितरित किये जायेगे।
इस संबंध में सचिव माध्यमिक शिक्षा श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा की तरफ से जारी शासनादेश में समस्त मण्डलायुक्त एवं कन्नौज को छोड़ समस्त जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रदेश में बालिका शिक्षा के सम्वर्धन हेतु ‘‘कन्याविद्याधन एवं पढ़े बेटियां-बढ़े बेटियां योजनाओं के तहत 24 जनवरी से विशेष अभियान चलाकर पात्र छात्राओं को लाभान्वित किया जाय।
जारी शासनादेश में यह निर्देश भी दिये गये है कि राष्ट्रीय बालिका दिवस से प्रारम्भ होने वाले पखवाड़े से पात्र छात्राओं को एक समारोह में एकत्रकर छात्राओं को चेक वितरित किये जायेंगे। शेष पात्र छात्राओं को विद्यालय के स्तर पर समारोह के माध्यम से चेक का वितरण किया जाये जिससे शेष लाभार्थियों को बोर्ड की परीक्षाओं से पूर्व लक्ष्य के सापेक्ष ‘‘कन्या विद्याधन’’ एवं पढ़े बेटियां-बढ़े बेटियां योजना के अन्तर्गत चेकों का वितरण किया जा सके। संबंधित जिले के जिलाधिकारी जिले के प्रभारी मंत्री से सम्पर्क करके वितरण हेतु स्थान का चयन करेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com