फार्म जमा करने की अन्तिम तिथि 20 मार्च
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों के कार्यालय में फार्म उपलब्ध
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाॅं ने हज-2013 में उत्तर प्रदेश से हज करने जाने का इरादा रखने वाले आज़मीन को जानकारी दी है कि वर्ष 2013 की हज यात्रा के लिए हज फार्म 6 फरवरी 2013 से जमा किये जायेंगे। उन्होंने हज-2013 के लिये इच्छुक लोगों से अपील की है कि वे 20 मार्च, 2013 तक या उससे पहले भरे हुये फार्म उ0प्र0 राज्य हज समिति के कार्यालय 10 ए, विधान सभा मार्ग, लखनऊ को दस्ती या रजिस्टर्ड डाक से जरूर उपलब्ध करा दें। फार्म जमा करने की आखि़री तारीख़ 20 मार्च, 2013 रखी गयी है। उन्होंने यह भी कहा कि ज़रुरत पड़ने पर हज यात्रियों का चयन करने के लिए सार्वजनिक रुप से क़ुर्रा (लाटरी) प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा जिसकी सूचना क़ुर्रा से पहले सार्वजनिक की जाएगी ताकि आज़मीन क़ुर्रा प्रोग्राम में ख़ुद हिस्सा लेकर अपने सामने क़ुरा कराएं।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने यह भी बताया कि फरवरी 2013 के प्रथम सप्ताह में हज फार्म प्रदेश के प्रत्येक जि़ले में जि़ला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय से तथा प्रत्येक जि़ले में जिन-जिन सेन्टर पर (मदरसों/संस्थाओं) में पिछले वर्ष हज यात्रियों को ट्रेनिंग करायी गयी थी उन सभी सेन्टर (मदरसों/संस्थाओं) में फार्म उपलब्ध करा दिये जाएंगे। हज के इच्छुक लोग अपने-अपने जि़ले में जि़ला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय से एवं सेन्टर (मदरसों/संस्थाओं) से हज फार्म प्राप्त कर सकते हैं। हज फार्म उ0प्र0 राज्य हज समिति की वेबसाइट www.uphajcommittee.com से भी डाउनलोड किये जा सकते हैं।
मोहम्मद आज़म ख़ाॅं ने यह भी कहा कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह में प्रत्येक जि़ले में हज यात्रियों को हज से संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए प्रत्येक जि़ले में ट्रेनिंग सेन्टर पर पहले से प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा ट्रेनिंग दिलायी जाएगी।
श्री ख़ाॅं ने यह बात ज़ोर देते हुए कही कि उन्हें हज यात्रा के दौरान सऊदी अरब में होने वाली परेशानियों का अंदाज़ा है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय हज समिति द्वारा किये जाने वाले इंतेज़ाम में बहुत सी खा़मियाॅं होती हैं जिनकी वजह से हज यात्रियों को सऊदी अरब में परेशान होना पड़ता है। इन परेशानियों को दूर करने के लिए बहुत जल्दी लखनऊ में एक आॅल इण्डिया हज कान्फ्रेंस आयोजित की जाएगी और इन परेशानियों पर चर्चा कर जो सुझाव सामने आयेंगे उन्हें केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा और इन सुझावों को अमल में लाने का आग्रह किया जायेगा।
श्री ख़ाॅं ने इच्छुक हज यात्रियों से अपील की है कि सभी हज यात्री अपना पासपोर्ट तैयार रखें और जिनके पास पासपोर्ट नहीं है वह जल्दी से जल्दी बनवा लें ताकि हज के लिए आवेदन करते वक़्त उनके पास पासपोर्ट मौजूद हो।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com