राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष मुख्यालय में प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान की अध्यक्षता में भारतीय स्वतंत्रता के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती मनायी गयी।
श्री चैहान ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्र्यापण करते हुये कहा कि सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस को नौजवानों को संकल्प दिवस के रूप में मनाना चाहिए। सुभाष चन्द्र बोस ने आई0सी0एस0 की परीक्षा पास करने के बाद भी इस पद को ग्रहण नहीं किया। उनका मानना था कि जब तक देष गुलामी की जंजीरों में जकड़ा रहेगा तब तक अगें्रजों द्वारा दी गयी आई0सी0एस0 के खिताब को ग्रहण नहीं करूँगा। उन्होंने देष की आजादी के लिए “आजाद हिन्द फौज” का गठन किया। देष के हजारों नौजवानों, महिलाओं को जोड़कर आजादी की जंग में कूद गये। उन्होंने काॅगे्रेस के अध्यक्ष पद की लड़ाई जीतने के बाद भी राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी की असहमति पर तुरन्त इस्तीफा देकर देष के नौजवानों को लामबन्द्व करके आजादी की लड़ाई को आगे बढ़ाया।
इस अवसर पर श्री चैहान ने प्रदेष के नौजवानों, किसानों, मजदूरों, अकलियतों, दलितों, तथा अतिपिछड़ों का आव्हान किया कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान नायक नेता सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिन पर हम सब संकल्प लें कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महसचिव व सांसद जयन्त चैधरी के हाथों में सूबे की बागडोर सौंपे जिससे प्रदेष का चैमुखी विकास हो तथा माफियाओं, गुण्डों, भ्रष्टाचारियों व अपाराधियों को जेल भेजा जा सके।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष प्रवक्ता प्रो0 के0के0 त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर राकेष कुमार सिंह मुन्ना, अनिल दुबे, वसीम हैदर, प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ल, आरिफ महमूद, रमावती तिवारी, अनिल सिंह, सफीक सिददीकी, हरपाल यादव, मनोज सिंह चैहान, शषांक सिंह, आदि मुख्य रूप उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com