उत्तर प्रदेश में सेन्टर फार ई- गवर्नेन्स के तत्वावधान में आगामी 22 जनवरी को Catalyzing Financial Inclusion through csc,s के विषय पर होटल लाइनेज विराम खण्ड, गोमती नगर में एक प्रदेश स्तरीय वर्कशाप आयोजित की जा रही है, इस वर्कशाप का उद्घाटन प्रमुख सचिव, आई0टी0एवं इलैक्ट्रानिक्स द्वारा किया जायेगा।
इस कार्यशाला में ग्रामीणों को किस प्रकार बैंिकंग सुविधा उपलब्ध कराई जाये। इस पर भी विचार विमर्श होगा, इस योजना द्वारा ग्रामीण उद्यमियों के माध्यम से फोटो स्कैनिंग फोटो प्रिन्टिंग, डाटा एन्ट्री तथा अनेक सेवायें ग्रामीण नागरिकों के लिए उपलब्ध हो रही है।
राष्ट्रीय ई-शासन योजना के अन्तर्गत सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के अधिकतम लाभ को गांवों तक पहंुचाने के लिए केन्द्र एवं उ0प्र शासन ने अनूठी पहल की है। उ0प्र0 में जन सुविधा केन्द्र के नाम से जाने वाली इस परियोजना के अन्तर्गत प्रदेश के छः गांवों के मध्य एक कुल 17909 ग्रामीण जन सुविधा केन्द्र खोले जाने का प्रावधान है। जिसमें से अब तक लगभग 14000 केन्द्र खोले जा चुके हैं। इन्हीं सेवाआंे का ध्यान में रखते हुए तथा ग्रामीण जनता को बंैकिंग सेवा का अधिक से अधिक लाभ ग्रामीण स्तर पर ही उपलब्ध हो इसके लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला का विषय ‘‘जन सेवा केन्द्रों द्वारा वित्तीय सेवाओं को ग्रामीण स्तर पर उपलब्ध कराना’’ इन केन्द्रों के माध्यम से अनेक शासकीय तथा निजी सेवाओं की प्रदायगी की जा रही है। ऐसी सेवाएं जिनके लिए ग्रामीण नागरिकों को बाहर आना पड़ता था, वो सेवायें अब उन्हें अपने गांव के नजदीक इन जन सेवा केन्द्रों से प्राप्त हो रही है।
सार्वजिनक निजी सहभागिता के आधार पर संचालित इस योजना के माध्यम से स्वास्थ्य शिक्षा, राजस्व, टेलीमेडिसीन आदि शासकीय सेवाओं के अलावा बीमा संबधित सेवायें, बैंकिंग सेवायें, मोबाइल सेवा सहित अनेक निजी सेवाओं का भी संचालन किया जा रहा है। इस योजना के द्वारा ग्रामीण उद्यमियों के माध्यम से फोटों स्कैनिंग, फोटो प्रिन्टिंग, डाटा एन्ट्री तथा अनेक सेवायें ग्रामीण नागरिकों के लिए उपलब्ध हो रही हैं। इस कार्यशाला में किसी प्रकार से ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी पर विचार विमर्श होगा।
इस कार्यशाला में सी0एस0सी0-एस0पी0वी0 के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री दिनेश त्यागी, आई0आई0 एम0 लखनऊ के प्रोफेसर श्री भास्कर एवं विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारीगण इस कार्यशाला में अपने विचार रखेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com