2014 चुनावों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस कार्यकारिणी समिति
ने यह फैसला लिया है कि राहुल गांधी को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया जाए।
कांग्रेस में राहुल गांधी को बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी काफी दिनों
से चल रही थी। पार्टी प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने मीडिया को बताया कि
एके एंटनी ने यह प्रस्ताव बैठक में रखा कि तमाम पार्टीजन राहुल गांधी को
और सक्रिय देखना चाहते हैं, इसलिए उन्हें पार्टी का उपाध्यक्ष बना दिया
जाए। इस पर पूरी वर्किंग कमेटी ने मेजें थपथपाकर अपनी सहमति दे दी। इसी
के साथ राहुल गांधी पार्टी में आधिकारिक रूप से नंबर दो की हैसियत में आ
गए हैं। 2014 चुनावों को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया गया है कि
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों और जिला अध्यक्षों को चुनाव टिकट नहीं
मिलेगा। इसके साथ ही प्रभारी महासचिव भी चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके साथ ही
चिंतन शिविर में यह भी फैसला लिया गया है कि लोकसभा टिकटों का ऐलान साल
भर पहले किया जाएगा। विधानसभा उम्मीदवार का ऐलान तीन महीने किया जाएगा।
नौजवानों की चुनावों में 30 फीसदी हिस्सेदारी होगी। गौरतलब है कि राहुल
गांधी लोकसभा चुनाव के लिए गठित समन्वय समिति के प्रमुख भी हैं। पहले
चर्चा थी कि राहुल कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं। आगामी लोकसभा
चुनाव, संगठन की एकजुटता और मजबूती, देश विदेश के तमाम मुद्दों पर दो दिन
के गहरे चिंतन के बाद कांग्रेस रविवार को जयपुर घोषणापत्र जारी करेगी। यह
खबर आते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू किया। देर शाम 10
जनपथ स्थित सोनिया गांधी के घर के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता जमा हो गए
थे। उन्होंने वहां जमकर आतिशबाजी की। जयपुर में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं
ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। कांग्रेस कार्यकर्ता पटाखे आदि लेकर तैयार
हैं। कुछ उत्साही कांग्रेसियों ने तो राहुल गांधी के लिए एक रथ भी सजा
दिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com