भारतीय जनता पार्टी ने सपा सरकार को अक्षम, निष्क्रिय तथा असमंजसता का शिकार बताया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा0 मनोज मिश्र ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की ब्यूरोक्रेसी पर निर्भरता को निशाना बनाया तथा कहा ििक ताज्जुब है कि कानपुर के पुल के शिलान्यास के अवसर तक पर मुख्यमंत्री अंधेरे में रहे और आला प्रशासनिक अधिकारी उन्हें गुमराह करते रहें। माननीय मुख्यमंत्री जी की उपर्युक्त स्वीकरोक्ति से सिद्ध होता है कि मुख्यमंत्री की प्रशासन पर कोई पकड़ नही है, अधिकारी मनमानी कर रहे है तथा सरकार अक्षम सिद्ध हो रही है। प्रदेश का विकास ठप पड़ा है और सरकार घोषणाओं का रिकार्ड बनाकर गिनीज बुक आफ रिर्काडस में नाम दर्ज करवाने की ओर है।
प्रदेश प्रवक्ता ने प्रश्न किया कि आखिर इस सपा सरकार को चला कौन रहा है? मुख्यमंत्री जी के अलावा भी सत्ता के कई केन्द्र है और प्रदेश सरकार भ्रम और असमंजस की शिकार है। सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव जी अब तक के लगभग 10 महीने के कार्यकाल में सरकार और उसके मुखिया को एक दर्जन बार सार्वजनिक तौर पर फटकार चुके है। मंत्रियों तथा अन्य प्रभावशाली लोगों पर भ्रष्टाचार सहित हर तरीके का आरोप लगा चुके है।
डा0 मिश्र ने मांग की कि सपा सुप्रीमों उन सम्बंधित लोगों के नाम उजागर करें तथा प्रदेश की जनता से सपा माफी मांगे। सपा सरकार की अक्षमता और निष्क्रियता के कारण विभागों के बजट भी पूरी तरह से खर्च नही हो रहे है। पूरा प्रदेश विकास के नाम पर ठप पड़ा है। ब्यूरोक्रेसी पूरी सरकार को अपने इशारे पर नचा रही है।
प्रदेश प्रवक्ता डा0 मिश्र ने कहा कि सरकार तत्काल सक्रियता दिखाये तथा प्रदेश की जनता का भरोसा हासिल करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com