राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा आज नगर पंचायत, सुबेहा, जनपद बाराबंकी, नगर पंचायत कलीनगर, पीलीभीत नगर पंचायत रेनूकूट जनपद सोनभद्र के अध्यक्ष एवं सदस्यों के सामान्य निर्वाचन कराये जाने की अधिसूचना जारी कर दी गयी है।
इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री एस0के0 अग्रवाल ने 28 जनवरी, 2013 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से अपरान्ह 3ः00 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति का अंतिम दिनांक व समय निर्धारण के निर्देश दिये हैं। 29 जनवरी को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी। 31 जनवरी को नामांकन वापसी होगी। 01 फरवरी को प्रतीक चिन्ह आवंटित किये जायेंगे। 17 फरवरी को मतदान होगा तथा 19 फरवरी को मतगणना की जायेगी।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इन तिथियों में निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार नगर पंचायत बांसडीह, जनपद बलिया एवं नगर पंचायत सकीट, जनपद एटा के अध्यक्ष पद का भी उप निर्वाचन कराया जायेगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने अधिसूचना जारी करते हुये निर्वाचन प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न कराये जाने के संबंध में व्यापक दिशा-निर्देश दिये हैं।
आयोग द्वारा उक्त तिथियों में नगर निगम, इलाहाबाद के वार्ड संख्या-42 के पार्षद पद का भी उप निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने के संबंध में भी अधिसूचना जारी कर दी गयी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com