Categorized | Latest news, लखनऊ.

अपने कार्य एवं व्यवहार से अधिकारी जनता का दिल जीतकर यह एहसास कराये कि शासन एवं प्रशासन जनता की समस्याओं के समाधान हेतु सजग ही नहीं बल्कि गम्भीर भी: मुख्य सचिव

Posted on 19 January 2013 by admin

  • आगामी वर्ष से प्रत्येक दशा में पात्र लाभार्थियों के खाते में छात्रवृत्ति की धनराशि सीधे स्थानान्तरित होगी: जावेद उस्मानी
  • आगामी 31 मार्च तक बेरोजगारी भत्ता में आवंटित धनराशि का वितरण पात्रों को अवश्य करा दिया जाय: मुख्य सचिव
  • जन समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारी
  • अधिक से अधिक समय जनता को उपलब्ध रहें: जावेद उस्मानी
  • प्रशासनिक अधिकारी प्रदेश में औद्योगिक मित्र वातावरण बनाने हेतु और अधिक सकारात्मक कार्य करें, ताकि इच्छुक उद्यमियों को प्रदेश में उद्योग लगाने में अधिक से अधिक सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकें: मुख्य सचिव
  • विकास कार्यक्रमों को और अधिक गति देने हेतु प्रशासनिक अधिकारी और अधिक मेहनत से कार्य करें: जावेद उस्मानी

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने प्रशासनिक अधिकारियों का आहवान किया है कि वे प्रदेश में औद्योगिक मित्र वातावरण बनाने हेतु और अधिक सकारात्मक कार्य करें, ताकि इच्छुक उद्यमियों को प्रदेश में उद्योग लगाने में अधिक से अधिक सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रशासनिक सेवा को अपने कार्याें से पहचान बनाकर देश में उत्तम कैडर के रूप में पहचान बनानी है। उन्होंने कहा कि जनमानस की समस्याओं की सुनवाई एवं समाधान हेतु अपने कार्यालयों पर शासन के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी अपने कार्याें एवं व्यवहार से जनता का दिल जीतकर यह विश्वास पैदा करें कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सजग ही नहीं, बल्कि गम्भीर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनता की समस्याओं के समाधान एवं विकास का वातावरण बनाने हेतु कोई कोर-कसर न उठा रखें। उन्होंने कहा कि आगामी 31 मार्च तक बेरोजगारी भत्ता में आवंटित धनराशि का वितरण पात्रों को अवश्य करा दिया जाये। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष से प्रत्येक दशा में पात्र लाभार्थियों के खाते में छात्रवृत्ति की धनराशि सीधे स्थानान्तरित की जाए।
मुख्य सचिव आज तिलक हाल में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के सम्मेलन के द्वितीय सत्र में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी तहसील दिवस कार्यक्रमों को गम्भीरता से लेकर जनसमस्याओं का समाधान तत्परता से करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि तहसील दिवस कार्यक्रमों में प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण शीघ्रता से करा दें, ताकि अगले तहसील दिवस कार्यक्रम में ऐसी समस्याओं की पुनरावृत्ति न हो सके। उन्होंने कहा कि शीघ्रताशीघ्र पात्र छात्र-छात्राओं को लैपटाप का वितरण प्रारम्भ कराने हेतु आवश्यक निर्देश निर्गत कर दिए गए हैं, जिसके अनुसार चयन की कार्यवाही पारदर्शिता के साथ पूर्ण करायी जाए। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक योजनाओं के कार्य अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में ही कराया जाए, ताकि योजनाओं का सदुपयोग हो सके।
श्री उस्मानी ने यह भी कहा कि चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार क्रियान्वित की जा रही योजनाओं से पारदर्शिता के साथ जनसामान्य को लाभान्वित कराया जाए, क्रियान्वयन में किसी प्रकार का घपला नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी अपने अधीन विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के निर्माण कार्याें का अनुश्रवण ही न करें, बल्कि समय-समय पर कार्याें की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने हेतु औचक निरीक्षण भी करें। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के सहयोग से प्रदेश में चल रही योजनाओं में अधिक से अधिक भारत सरकार से धन प्राप्त कर आम जनता को योजनाओं से लाभान्वित करायें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यक्रमों को मण्डल एवं जनपद स्तर पर गति देने की जिम्मेदारी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को है, जिसको क्रियान्वित कराने में किसी भी स्तर पर चूक नहीं होनी चाहिए।
सम्मेलन के द्वितीय सत्र में प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा, प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास, प्रमख सचिव नगर विकास, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद आदि अन्य विभागों के प्रमुख सचिवों एवं सचिवों ने भी अपने विचार व्यक्त कर विभाग के कार्याें की चर्चा की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in