भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता तथा लोकतंत्र सेनानी श्री राजेन्द्र तिवारी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को पत्र लिखकर लोकतंत्र सेनानियों को सुविधा प्रदान किए जाने पर साधुवाद ज्ञापित किया है तथा लोकतंत्र सेनानियों के लिए छसूत्रीय मांग मुख्यमंत्री जी को प्रेषित किया है।
श्री तिवारी ने लोकतंत्र सेनानियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के अनुरूप लागू किये जाने, विधान सभा से पारित कराकर एक्ट के तहत दिये जाने की मांग की है ताकि प्रदेश की कोई सरकार इसे निरस्त न कर सके, मानदेय को पेंन्शन के रूप में दिये जाने, वोल्वों बसों में सहवर्ती के साथ यात्रा की सुविधा, प्रदेश के अन्तर्गत राज्य के अतिथि गृहों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की तरह निशुल्क आवासीय सुविधा तथा लोकतंत्र सेनानियों के अंतिम संस्कार को राजकीय सम्मान के साथ किये जाने की मांग की है।
श्री तिवारी ने अपने पत्र में कहा है कि उ0 प्र0 देश का सबसे बड़ा व महत्वपूर्ण राज्य है ऐसे में सरकार लोकतंत्र सेनानियों को कम से कम म0 प्र0 सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं प्रदान करने का निर्णय करे। उन्होंने कहा प्रदेश की सरकार के इस निर्णय से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव द्वारा वर्ष 2008 में जबलपुर के राष्ट्रीय अधिवेशन में लोकतंत्र सेनानियों के लिए की गई घोषणा का सम्मान होगा श्री तिवारी ने अपने पत्र में आशा व्यक्त की है कि सरकार उनके द्वारा की गई मांगो पर अनुकूल निर्णय लेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com